scorecardresearch
 

रेवड़ी कल्चर पर केजरीवाल की दो टूक-10 लाख करोड़ कर्ज माफ करने वालों को देशद्रोही घोषित करो

रेवड़ी कल्चर को लेकर सियासत चरम पर पहुंच गई है. एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपनी फ्री की योजनाओं का बचाव भी किया है और सरकार पर तंज भी कसा है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेवड़ी कल्चर वाली सोच बदलना जरूरी- मोदी
  • प्यासे को पानी देना हिन्दू धर्म- अरविंद केजरीवाल

देश में फ्री वाली योजनाओं या कह लीजिए रेवड़ी कल्चर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेवड़ी कल्चर को अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया है, इस पर राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा हमला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किया जा रहा है. एक बार फिर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

पहले परिवारवाद अब दोस्तवाद- केजरीवाल

सीएम ने जोर देकर कहा है कि फ्री शिक्षा, फ्री बिजली देना कोई गुनाह नहीं है, जो अपने दोस्तों का कर्ज माफ कर देते हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. वे कहते हैं कि 75वीं आजादी की वर्षगांठ पर, मैं मांग करता हूं कि फ्री अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, हर परिवार के लिए 300 यूनिट बिजली, बेरोजगारी भत्ता का इंतजाम हो. जिन लोगों ने 10 लाख करोड़ कर्जे माफ किए उन्हें देशद्रोही घोषित किए जाएं, गिरफ्तार किया जाए. पहले उन्होंने किए, फिर उन्होंने किया. एक पार्टी ने परिवारवाद किया, ये दोस्तवाद करते हैं. संकल्प लें कि हम ये खत्म करके भारतवाद लेकर आएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कई दूसरे देशों का उदाहरण देकर भी ये कहा कि फ्री शिक्षा देना कोई गुनाह नहीं है. जनता को सुविधा मिले, ये उनका अधिकार है. इस बारे में वे बताते हैं कि 39 अमीर देश ऐसे हैं, जहां बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है, इनमें से 27 में 12वीं और 12 में 8वीं तक फ्री शिक्षा है. इनमें डेनमार्क, कनाडा, नॉर्वे हैं. इनकी स्टडी की मैने, इनमें से एक ने भी दोस्तों के कर्ज और टैक्स माफ नहीं किए. आयरलैंड साउथ अफ्रीका जैसे देश फ्री पानी देते हैं. 9 देश फ्री हेल्थ देते हैं.

Advertisement

प्यासे को पानी देना हिन्दू धर्म- केजरीवाल

वैसे इस समय क्योंकि दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली और पानी की सुविधा दी जाती है और विपक्ष उन पर हमलावर रहता है. अपनी उन योजनाओं का बचाव करते हुए अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि प्यासे को पानी देना हिन्दू धर्म मे पुण्य की बात है. लेकिन जो लोग यह माहौल बना रहे हैं, उन्होंने चंद लोगों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, उसमें कई इनके पक्के वाले दोस्त थे. उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. सरकारी पैसों से बच्चों की शिक्षा, गरीबों का इलाज न हो, ये सब हो. देशभर में खाने पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया. 

जानकारी के लिए बता दें कि रेवड़ी कल्चर पर पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये 'रेवड़ी कल्चर' वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. 'रेवड़ी कल्चर' वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है.

Advertisement
Advertisement