ड्रोन हमलों की आशंका के बीच पूरे कश्मीर के प्रमुख केन्द्रों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इससे पहले शनिवार रात को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किए गए. देश में ये पहली बार था जब आतंकियों ने सैन्य ठिकाने पर हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अगले ही दिन रविवार रात को एक बार फिर मिलिट्री स्टेशन पर दो ड्रोन देखे गए. सेना के जवानों ने इन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन ये ड्रोन कहीं गायब हो गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की कड़ाई के चलते आतंकी एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और इसलिए अब उन्होंने हमले के लिए 'ड्रोन' को अपना नया हथियार चुन लिया है.
इसी ड्रोन हमले को लेकर आजतक ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसी खुलासा करेगी. मैं यह बताना चाहता हूं कि पहले भी अलग-अलग तरीके से ब्लास्ट करने के प्रयास किए गए थे. पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकी या दूसरी संस्था इस तरीके का कोई भी चैलेंज करने का प्रयास ना करें. हमारे सुरक्षा बल इन हमलों को रोकने में सक्षम हैं.
किशन रेड्डी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी लाने के लिए हम चर्चा कर रहे हैं. हालांकि हमारे पास अभी भी कई तरीके की टेक्नोलॉजी है. उसके जरिए ड्रोन को हम हवा में ही ब्लास्ट कर सकते हैं और उनको मार गिरा सकते हैं.
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 370 हटने के बाद घुसपैठ हुई मुश्किल, ड्रोन है आतंकियों का नया हथियार
बॉर्डर पर इससे पहले भी ड्रोन के जरि हथियार भेजने का प्रयास किया गया था. हमारे सुरक्षा बलों ने तब उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. डीआरडीओ द्वारा ड्रोन को खत्म करने के लिए और उसको गिराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हम हमारी कोई इंटरनल टेक्नोलॉजी, ड्रोन को गिराने के लिए हो या कोई विदेश से ड्रोन लाने की बात हो हम उस पर लगातार काम कर रहे हैं.
दोपहर एक बजे का समाचार बुलेटिन - 5 मिनट
वहीं धर्मांतरण मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि धर्म परिवर्तन पर हमारी राज्य सरकारें लगातार काम कर रही है. राज्य सरकार इसके लिए सक्षम है. असंवैधानिक तरीके से जो लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं वह नहीं होना चाहिए. जोर जबरदस्ती से धर्मांतरण और पैसे के द्वारा कन्वर्जन अगर कोई कराता है तो वह नहीं होना चाहिए. अलग-अलग सरकारें, इस पर कानून भी बना रही हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ऐसे अवैध गतिविधि को रोकने में सक्षम हैं. इस पर उन्होंने काम शुरू किया है और आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
विदेशी फंडिंग पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पहले धर्म परिवर्तन को लेकर विदेशी फंडिंग बहुत ज्यादा होती थी. अभी थोड़ा कम है लेकिन आने वाले दिनों में हम एक एक रुपए का हिसाब मागेंगे और इस पर अगर किसी भी तरीके से कड़े एक्शन की जरूरत होगी तो वह की जाएगी.