scorecardresearch
 

जॉर्ज सोरोस, राहुल गांधी और... संबित पात्रा बोले- भारत के खिलाफ साजिश के ये इंटरनेशनल ट्रायंगल

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि भारत को अस्थिर करने के लिए एक त्रिकोणीय गठजोड़ काम कर रहा है. इसके लिए उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और वैश्विक मीडिया जांच एजेंसियों के साथ-साथ राहुल गांधी को भी जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
Sambit Patra and Rahul Gandhi
Sambit Patra and Rahul Gandhi

रिश्वतखोरी के एक मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के अभियोग को लेकर कांग्रेस ने हमला तेज कर दिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इस त्रिकोणीय एजेंडा बताया है. 

Advertisement

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि भारत को अस्थिर करने के लिए एक त्रिकोणीय गठजोड़ काम कर रहा है. इसके लिए उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और वैश्विक मीडिया जांच एजेंसियों के साथ-साथ राहुल गांधी को भी जिम्मेदार ठहराया है.

'देशद्रोही शब्द कहने में डर नहीं'

संबित पात्रा ने कहा,'हम एक खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात कर रहे हैं, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां ​​हैं तो दूसरी तरफ OCCRP नामक एक बड़ा न्यूज पोर्टल है. त्रिकोण का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण पक्ष राहुल गांधी हैं. सबसे बड़े देशद्रोही. मुझे यह शब्द कहने में कोई डर नहीं है. मुझे लोकसभा में विपक्ष के नेता को देशद्रोही कहने में कोई झिझक नहीं है.'

Advertisement

दोनों के शरीर अलग लेकिन आत्मा एक

बीजेपी सांसद ने आगे कहा,'अगर OCCRP प्रभावित होती है तो राहुल गांधी रोते हैं. अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो OCCRP को चोट पहुंचती है. वे दो शरीर लेकिन एक आत्मा हैं. जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक हैं. सोरोस जब भी अपना एजेंडा पूरा करना चाहते हैं, राहुल गांधी वही करते हैं. दोनों देश के हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.'

पहले भी कांग्रेस पर लगाते आए हैं आरोप

इससे पहले भी  बीजेपी ने कई मौकों पर जॉर्ज सोरोस को कांग्रेस से जोड़ा है. बता दें कि अमेरिकी अरबपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक रहे हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement