हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी दांव पेंच की तैयारी शुरू हो गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि AIMIM और TRS एक साथ आ सकते हैं. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया है कि AIMIM और TRS ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. ओवैसी और केसीआर ने साथ बिरयानी खाई है. यह सब पहले से प्लान था. उन्होंने कहा कि केसीआर के घर पर बैठकर यह सब प्लान किया है.
रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद मिनी तेलंगाना है, लोगों ने 48 सीटों के साथ बीजेपी को प्यार और समर्थन दिया है. लोग ओवैसी के खिलाफ हैं. ना ओवैसी और ना ही केसीआर, सिर्फ बीजेपी 2023 में सरकार बनाएगी.
वहीं, ओवैसी का कहना है कि आधिकारिक तौर पर जब तक चुनाव आयोग नतीजे घोषित नहीं कर देता है तब तक मेयर और डिप्टी मेयर के पद का सवाल नहीं उठता है. हमारी पार्टी ने इसे लेकर अभी चर्चा नहीं की है.
हैदराबाद निकाय चुनाव तेलंगाना का हिस्सा है लेकिन तेलंगाना के लोगों की अपनी क्षेत्रीय और राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. केसीआर में यह सबकुछ हैं. टीआरएस क्षेत्र में मजबूत पार्टी है. केसीआर को चुनाव के नतीजों के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में 150 सीटों में से 149 सीटों पर आए नतीजों में टीआरएस को 55 सीट, बीजेपी को 48 सीट और AIMIM को 44 सीटें मिली. जबकि कांग्रेस को महज दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा.