scorecardresearch
 

GHMC: AIMIM-TRS आएंगे साथ! BJP नेता बोले- औवैसी और KCR ने साथ खाई है बिरयानी

रेड्डी ने कहा कि, हैदराबाद मिनी तेलंगाना है, लोगों ने 48 सीटों के साथ बीजेपी को प्यार और समर्थन दिया है. लोग ओवैसी के खिलाफ हैं. ना ओवैसी और ना ही केसीआर सिर्फ बीजेपी 2023 में सरकार बनाएगी. 

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.(फाइल फोटो)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी ने कहा- नतीजों को लेकर केसीआर को सोचना चाहिए
  • रेड्डी बोले- 2023 में बीजेपी बनाएगी सरकार

हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी दांव पेंच की तैयारी शुरू हो गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि AIMIM और TRS एक साथ आ सकते हैं. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया है कि AIMIM और TRS ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. ओवैसी और केसीआर ने साथ बिरयानी खाई है. यह सब पहले से प्लान था. उन्होंने कहा कि केसीआर के घर पर बैठकर यह सब प्लान किया है.

Advertisement

रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद मिनी तेलंगाना है, लोगों ने 48 सीटों के साथ बीजेपी को प्यार और समर्थन दिया है. लोग ओवैसी के खिलाफ हैं. ना ओवैसी और ना ही केसीआर, सिर्फ बीजेपी 2023 में सरकार बनाएगी. 

वहीं, ओवैसी का कहना है कि आधिकारिक तौर पर जब तक चुनाव आयोग नतीजे घोषित नहीं कर देता है तब तक मेयर और डिप्टी मेयर के पद का सवाल  नहीं उठता है. हमारी पार्टी ने इसे लेकर अभी चर्चा नहीं की है.

हैदराबाद निकाय चुनाव तेलंगाना का हिस्सा है लेकिन  तेलंगाना के लोगों की अपनी क्षेत्रीय और राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. केसीआर में यह सबकुछ हैं. टीआरएस क्षेत्र में मजबूत पार्टी है. केसीआर को चुनाव के नतीजों के बारे में सोचना चाहिए.

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में 150 सीटों  में से 149 सीटों पर आए नतीजों में टीआरएस को 55 सीट, बीजेपी को 48 सीट और AIMIM को 44 सीटें मिली. जबकि कांग्रेस को महज दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV


 

Advertisement
Advertisement