scorecardresearch
 

गुलाम नबी के बयान पर घमासान, कांग्रेस विधायक बोले- पहले उन्हें ही पार्टी से आजाद करें

हरियाणा में रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने यहां तक कह दिया कि सबसे पहले ग़ुलाम को पार्टी से आज़ाद करना चाहिए. वहीं यूपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ललन कुमार ने भी गुलाम नबी पर निशाना साधा. ललन कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुलाम नबी आजाद यूपी का प्रभारी रहते हुए अपने कार्यकर्ताओं से बात करना तक जरूरी नहीं समझते थे. उनके मुंह से यह बात शोभा नहीं देती.

Advertisement
X
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फोटो-Getty Images)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस विधायक बोले- आजाद को पार्टी से निकालें
  • यूपी कांग्रेस नेता ने आजाद को पार्टी से हटाने को कहा
  • गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेताओं की दी थी नसीहत

बिहार के साथ हुए विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी में वार-पलटवार का दौर जारी है. इस कड़ी में नया नाम गुलाम नबी आजाद का जुड़ गया है. उन्होंने पार्टी के रणनीतिकारों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि फाइव स्टार होटल में बैठकर चुनाव नहीं लड़े जाते.

Advertisement

गुलाब नबी आजाद की इस टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हरियाणा में रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने यहां तक कह दिया कि सबसे पहले ग़ुलाम को पार्टी से आज़ाद करना चाहिए.

वहीं यूपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ललन कुमार ने भी गुलाम नबी पर निशाना साधा. ललन कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुलाम नबी आजाद यूपी का प्रभारी रहते हुए अपने कार्यकर्ताओं से बात करना तक जरूरी नहीं समझते थे. उनके मुंह से यह बात शोभा नहीं देती.

ललन कुमार ने कहा, 'हमारे नेता राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेता विकट परिस्थितियों में जब सड़कों पर थे, तब आप कहां थे? कांग्रेस का वरिष्ठ नेता होने के नाते आपको जहां-जहां की ज़िम्मेदारियां मिलीं आपने वहां-वहां लुटिया डुबो दी. हर जगह से कार्यकर्ताओं की यही शिकायत रही.'

Advertisement

ललन कुमार ने कहा, 'कांग्रेस में फाइव-स्टार कल्चर ना कभी था और ना अभी है, लेकिन आप (गुलाम नबी आजाद) जैसे नेता फाइव-स्टार कल्चर बनाते हैं. अब आपकी दुकान बंद हो रही है तो आप ऐसी बातें कर रहे हैं. राहुल गांधी ने हमेशा देश के लिए संघर्ष किया है और करेंगे. इसीलिए हम सदैव अपने नेता के साथ हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV

यूपी कांग्रेस के नेता ने कहा कि पूरी पार्टी जब जनता के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही है, उस समय में ऐसी बातें करना आपके स्वार्थ को दिखाता है. कांग्रेस नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसे मौकापरस्त नेताओं को तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाए.

आजाद ने दी थी नसीहत

चुनावों में खराब प्रदर्शन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि चुनाव में हार से सभी चिंतित हैं. हमारे लोगों का जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क खत्म हो गया है. मैं हार के लिए पार्टी नेतृत्व को दोष नहीं दे रहा. पार्टी से जुड़े हमारे लोगों का जमीनी स्तर पर संपर्क खत्म हो गया है. लोगों का पार्टी से प्यार होना चाहिए. पिछले 72 सालों में कांग्रेस सबसे निचले पायदान पर है. चुनाव पांच सितारा संस्कृति से नहीं जीते जाते हैं. आज के नेताओं के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर उन्हें पार्टी का टिकट मिलता है, तो वे पहले पांच सितारा होटल बुक कराते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement