scorecardresearch
 

उपचुनाव: गोवा में खिला कमल, जिला पंचायत की तीन सीटों पर BJP का कब्जा, नड्डा बोले- पीएम की राजनीति पर लोगों को भरोसा

गोवा में बीजेपी ने जिला पंचायत उपचुनावों में भी जीत हासिल कर ली है. दावोर्लिम, रीस मगोस और कोर्टालिम क्षेत्रों के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. इसमें एक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार मैदान में था. राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को परिणाम जारी कर दिए है. इस जीत को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देशभर के लोग पीएम नरेंद्र मोदी की प्रगतिशील राजनीति में विश्वास करते हैं.

Advertisement
X
दावोर्लिम, रीस मगोस और कोर्टालिम सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम जारी
दावोर्लिम, रीस मगोस और कोर्टालिम सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम जारी

गोवा में बीजेपी ने जिला पंचायत उप चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उसने तीनों जिला पंचायत सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. चुनाव परिणाम मंगलवार को जारी किए गए. दावोर्लिम, रीस मगोस और कोर्टालिम जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार परेश नाइक ने दावोर्लिम, संदीप काशीनाथ बंदोदकर ने रीस मगोस और बीजेपी समर्थित निर्दलीय मर्सियाना मेंडेस ई वाज (कोर्टालिम) सीट पर कब्जा कर लिया है. इस साल फरवरी में गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए संबंधित जिला पंचायत सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद से इन क्षेत्रों में सीटें खाली थीं, इसलिए ये उपचुनाव कराए गए.

रीस मगोस व कोर्टालिम में बड़े अंतर से BJP की जीत

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा के रीस मगोस निर्वाचन क्षेत्र में बंदोदकर ने 5,345 वोट हासिल किए जबकि उनके मुकाबले में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार साईनाथ बबलो कोरगांवकर को 1,101 वोट ही मिले.

अधिकारी ने कहा कि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मर्सियाना वाज को कोर्टालिम (दक्षिण गोवा) में 4,453 मतों से जीत हासिल की, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लेस्ली एग्नेलो गामा को 1,511 मत मिले.

Advertisement

दावोर्लिम में बीजेपी व AAP में रही कड़ी टक्कर

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गोवा के दावोर्लिम में बीजेपी के परेश नाइक ने आम आदमी पार्टी (आप) के सिद्धेश संतोष भगत को हराकर 4,080 वोट हासिल किए. AAP उम्मीदवार को 3,374 वोट मिले.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत की बधाई दी

लोगों को पीएम की प्रगतिशील राजनीति में विश्वास

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव में बीजेपी की जीत पर गोवा के लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने ट्वीट किया- मैं गोवा के लोगों को जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को चुनने के लिए धन्यवाद देता हूं. देश भर के लोगों को माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी की प्रगतिशील और विकासात्मक राजनीति में विश्वास है. इस जीत के लिए सीएम प्रमोद सावंत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे और गांवो बीजेपी को बधाई.

Advertisement
Advertisement