scorecardresearch
 

'मंदिर गए, भगवान ने बोला...' गोवा में कांग्रेस को जख्म देने पर दिगंबर कामत के अजब बोल

गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस लिस्ट में पूर्व सीएम दिगंबर कामत का नाम भी शामिल है. अब मीडिया से बात करते हुए दिगंबर कामत ने कहा है कि उन्हें भगवान ने बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि जो तुम्हारे के लिए बेहतर हो, वो करो.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुए दिगंबर कामत
बीजेपी में शामिल हुए दिगंबर कामत

गोवा में कांग्रेस को बड़ा सियासी झटका लगा है. आठ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अटकलें तो लंबे समय से लग रही थीं, अब बीजेपी में शामिल होकर स्थिति भी स्पष्ट कर दी गई है. कांग्रेस छोड़ने वालों में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का नाम भी शामिल है. बीजेपी में आते ही उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है कि जिसे कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कना कहा जा सकता है.

Advertisement

जब मीडिया ने दिगंबर कामत से सवाल किया आपको तो कांग्रेस ने मंदिर में कसम दिलवाई थी कि पार्टी नहीं छोड़ी जाएगी तो फिर आप अब बीजेपी में कैसे शामिल हो गए? इस सवाल पर दिगंबर कामत ने कहा कि मैं असल में एक बार फिर मंदिर गया था. मैंने भगवान से पूछा कि क्या करूं. तब भगवान ने जवाब दिया कि तुम्हारे लिए जो सबसे बेहतर है, वो करो. अब दिगंबर कामत का ये तर्क है जो उन्होंने कांग्रेस छोड़ने पर दिया है. उन्होंने इसे भगवान का एक फैसला बता दिया है.

वैसे यहां ये जानना जरूरी है कि इस साल गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए अपने सभी विधायकों को शपथ दिलवाई थी. मंदिर और चर्च दोनों जगह ये शपथ दिलवाई गई थी. कहा गया था कि अगर वे विधायक बन जाते हैं तो किसी भी कीमत पर पार्टी को धोखा नहीं देंगे. ये सब भी कांग्रेस को इसलिए करना पड़ा था क्योंकि 2019 में 15 में से 10 विधायकों ने एक झटके में बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Advertisement

लेकिन एक बार फिर गोवा में कांग्रेस के साथ बड़ा खेल हुआ है जहां पर ना सिर्फ उसके विधायक छोड़कर चले गए हैं बल्कि जमीन पर संगठन भी कमजोर हुआ है. वैसे इस बार जिन आठ विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी है, उस लिस्ट में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. 

वैसे  गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस में फूट की चर्चा थी. इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी. हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी.

गोवा में पूर्व CM समेत कांग्रेस के 8 विधायक BJP में शामिल

Advertisement
Advertisement