गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायकों के बयान भी सामने आने लगे हैं. कांग्रेस से भाजपा में आने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान ने उनसे कहा था,'तुम्हें जो ठीक लगे वही करो' इसलिए उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.
दरअसल, दिगंबर कामत ने कांग्रेस में रहने के दौरान मंदिर में कसम खाई थी कि वे कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे. उनकी इस कमस को याद दिलाते हुए ही मीडिया ने उनसे सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने इशारों ही इशारों में पार्टी बदलने के फैसले को भगवान की मर्जी बता दिया. उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर मंदिर गया था और मैंने वहां भगवान से पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए. तब भगवान ने मुझसे कहा कि जो तुम्हे ठीक लगे वही करो.
बता दें कि 2019 में भी कांग्रेस को ऐसा ही एक झटका लगा था, जब काग्रेस के 15 विधायकों में से 10 विधायकों ने पाला बदलते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इसलिए इस बार दिगंबर कामत के अलावा कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पाला न बदलने की शपथ दिलाई थी. ये शपथ विधायकों के धर्म के मुताबिक मंदिर और चर्च दोनों जगह दिलाई गई थी.
एक झटके में 11 से हो गए 3
बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक थे. अब इनमें से 8 बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों के पाला बदलने के बाद अब गोवा में बीजेपी के 28, एमजीपी के 2, निर्दलीय 3, कांग्रेस के 3, आप के 2, GFP के एक और आरजीपी का एक विधायक है.
कांग्रेस की यात्रा के बीच गोवा में लगा झटका
कांग्रेस को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा है, जब पार्टी देशभर में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150 दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी.