scorecardresearch
 

Goa Municipal Election: 6 में से 5 नगर निकायों पर भाजपा का कब्जा, मोदी बोले- थैंक यू गोवा

गोवा में निकाय चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. यहां पणजी नगर निगम पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. इसके अलावा 6 नगरपालिकाओं में से 5 में भी भाजपा जीत गई है.

Advertisement
X
गोवा में 6 नगरपालिकाओं में से 5 में भाजपा ने कब्जा कर लिया है (फाइल फोटो-PTI)
गोवा में 6 नगरपालिकाओं में से 5 में भाजपा ने कब्जा कर लिया है (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पणजी नगर निगम समेत 6 नगरपालिकाओं में हुए थे चुनाव
  • पणजी नगर निगम के 30 में से 25 वॉर्डों पर भाजपा का कब्जा
  • 6 नगरपालिकाओं में से भी 5 पर भाजपा की जीत

गोवा में निकाय चुनावों के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए. यहां पणजी नगर निगम समेत 6 नगरपालिकाओं के चुनाव हुए थे. 6 नगरपालिकाओं में सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम शामिल हैं. इन 6 नगर पालिकाओं में से 5 में भाजपा का कब्जा हो गया है. वहीं पणजी नगर निगम के 30 में से 25 वॉर्डों में जीतकर भाजपा ने यहां भी कब्जा कर लिया है. काउंटिंग की शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बना ली थी. जीत के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा दिखाया है. 

Advertisement

मोदी बोले- थैंक यू गोवा

इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोवा की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट किया, "भाजपा पर लगातार भरोसा करने के लिए थैंक यू गोवा. निकाय चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा के विकास के एजेंडा को जनता कितना पसंद कर रही है." प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया.

भाजपा ने 30 में से 25 सीटें जीतीं

पणजी नगर निगम में पणजी के विधायक और भाजपा नेता अतानासियो मॉन्सेरेट ने लीड किया था. मॉन्सेरेट 2019 में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. पणजी नगर निगम में 30 सीटें आती हैं. इनमें से 25 सीटें भाजपा ने जीत ली हैं. सिर्फ 5 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिल पाई है.

Advertisement

6 में से 5 नगरपालिकाओं पर भी भाजपा

पणजी नगर निगम के साथ ही 6 नगर पालिकाओं सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, कुनकोलिम, वालपोई और पेरनम में भी 20 मार्च को वोटिंग हुई थी. इनमें से 5 नगरपालिकाओं में भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा ने सीसीपी और कैनाकोना, कर्चोरेम-कैकोरा, बिचोलिम, वालपोई और पेरनम में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस कुलकोलिम ही जीत सकी है. 

82.59% वोटिंग हुई थी

गोवा में 6 नगर निकायों और पणजी नगर निगम के लिए शनिवार 20 मार्च को वोटिंग हुई. इसमें कुल 82.59% वोटिंग हुई थी. सीसीपी में सबसे कम 70.19% वोटिंग दर्ज की गई थी. वहीं, पेरनम नगरपालिका में सबसे ज्यादा 91.02% वोटिंग हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement