scorecardresearch
 

Goa: बीजेपी किसे बनाएगी CM? आज रात तक ऐलान, पीयूष गोयल और बीएल संतोष गोवा रवाना

Goa: गोवा का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसपर बीजेपी आज रात तक ऐलान कर सकती है. पीयूष गोयल और बीएल संतोष को गोवा में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Advertisement
X
प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में गणेश गांवकर बने प्रोटेम स्पीकर
  • गोवा में बीजेपी ने जीती हैं 20 सीटें

गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. गोवा का मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी आज सोमवार को रात तक इसका ऐलान कर सकती है. फिलहाल रेस में सबसे आगे प्रमोद सावंत का ही नाम है. खबरें थीं कि प्रमोद सावंत 14 मार्च को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Advertisement

Goa Latest Updates

-बीजेपी ने यूपी, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में पर्यवेक्षक के तौर पर नेताओं की तैनाती की है.

यूपी- अमित शाह और रघुवर दास बनाये गये. 
उत्तराखंड- राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी 
मणिपुर - निर्मला सीतारमण और किरण रिजीजू
गोवा- नरेन्द्र सिंह तोमर और एल मुरुगन

- भाजपा के गोवा प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि गोवा के लोगों ने हमें विधानसभा चुनाव में बहुमत वाली सीटों का आशीर्वाद दिया है. पार्टी संसदीय बोर्ड से कोई सूचना मिलते ही विधायक दल की बैठक होगी.

- गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का भी इसपर बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारे MLA गणेश गांवकर को शपथ दिलाई है. राज्यपाल ने उनको हमारे बाकी विधायकों को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त किया है. 39 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए कल (15 मार्च) 11:30 बजे सब विधायकों को सदन में बुलाया है.

Advertisement

- गोवा में गणेश गांवकर (Ganesh Gaonkar) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गोवा के राज्यपाल P S Sreedharan Pillai ने गणेश को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है. गणेस Sanvordem विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. गोवा में कल विधानसभा सत्र बुलाया गया है.

- बीजेपी ने पीयूष गोयल और बीएल संतोष को गोवा में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है. वह दोपहर तक गोवा पहुंच सकते हैं.  बातचीत के बाद रात तक गोवा के मुख्यमंत्री चेहरे पर मुहर लग सकती है.

गोवा के चुनावी नतीजे क्या थे

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 20 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. इसके अलावा TMC गठबंधन ने 2, आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में भी चार सीटें आई हैं.

यह भी पढ़ें - प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के अगले मुख्यमंत्री, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

वैसे बीजेपी सरकार बनाने वाले जरूरी बहुमत से एक सीट पीछे रह गई है क्योंकि सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. लेकिन बीजेपी को एक निर्दलीय और एमजीपी के तीन विधायकों का समर्थन भी मिल गया है. एक निर्दलीय और एमजीपी के तीन विधायकों के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement