scorecardresearch
 

आज दोपहर 2.20 बजे गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, शाह-शिवराज होंगे शामिल

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2.20 बजे शपथ लेने जा रहे हैं. इसके दो दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. खुद गृह मंत्री अमित शाह इस शपथ समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं.

Advertisement
X
गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
  • दो दिन बाद कैबिनेट का शपथ ग्रहण

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2.20 बजे शपथ लेने जा रहे हैं. इसके दो दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. खुद गृह मंत्री अमित शाह इस शपथ समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. वे आज दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. उनके अलावा एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद रहने वाले हैं.

Advertisement

बता दें कि रविवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई थी. उस बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मोहर लगा दी गई. उन्हें बतौर गुजरात का मुख्यमंत्री चुन लिया गया. रेस में जरूर नितिन पटेल और मंडाविया जैसे बड़े नाम थे, लेकिन बीजेपी ने एक नए चेहरे पर दांव चला और पाटीदार समुदाय से आए भूपेंद्र पटेल को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई.

ऐसे में आज यानी 13 सितंबर से गुजरात में भूपेंद्र अध्याय शुरू होने जा रहा है. रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी को फिर जमीन से जुड़े नेता की दरकार थी. वो तलाश भूपेंद्र पटेल पर आकर खत्म हुई और अब अगले साल होने वाले चुनाव में भी उन्हीं की सक्रिय भूमिक रहने वाली है. 

बीजेपी ने क्यों चुना?

भूपेंद्र पटेल की बात करें तो वे पाटीदार समुदाय से आते हैं. वे कदवा पाटीदार हैं, ऐसे में बीजेपी ने उन्हें आगे कर एक साथ कई सियासी समीकरण साधने का प्रयास किया है. पाटीदार को खुश किया जा सके, इसलिए भी भूपेंद्र को गुजरात का सीएम बना दिया गया है. वर्तमान में वे घटोडिया सीट से विधायक हैं, जहां पर किसी जमाने में आनंदीबेन पटेल चुनाव लड़ा करती थीं. कम समय में भूपेंद्र ने अपने क्षेत्र में ऐसी पकड़ बना ली है कि सभी उन्हें वहां 'दादा' कहकर बुलाते हैं. अब वहीं 'दादा' गुजरात के सरदार बन लिए हैं.

Advertisement

इस ऐलान के बाद से ही भूपेंद्र पटेल की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही है. उन्होंने आज ही जग्गंनाथजी मंदिर के दर्शन कर लिए हैं. उनकी वहां पूर्जा-अर्चना करते हुए वीडियो भी सामने आई है.

कैबिनेट कैसा रहेगा?

अभी के लिए भूपेंद्र पटेल की राज्यपाल से मुलाकात हो चुकी है, शपथ का समय भी मिल गया है और कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. अब शपथ तो कल हो जाएगी, लेकिन नई सरकार का कैबिनेट दो दिन बाद शपथ लेगा. ऐसी जानकारी है कि कई पुराने मंत्रियों को भी रिटेन किया जा सकता है. वहीं डिप्टी सीएम के पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
Advertisement