scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: BJP से कम, अपनों से ज्यादा लड़ रही कांग्रेस! इन नेताओं ने दिखाए बगावती तेवर

कांग्रेस के दो आदिवासी नेताओं ने अपने बेटों के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए बिगुल फूंक दिया है. एक नेता का कहना है कि अगर अभी उनका लड़का चुनाव नहीं लड़ेगा तो कब लड़ेगा. वहीं एक नेता ने दूसरे नेता को लेकर कहा है कि अब उनकी उम्र हो गई है, अब विधानसभा नहीं लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस के तीन नेताओं के बगावती तेवर
कांग्रेस के तीन नेताओं के बगावती तेवर

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी में नेताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं. कई नेता पार्टी छोड़ने का मूड बना चुके हैं. इसी बीच कांग्रेस के दो आदिवासी नेताओं ने अपने बेटों के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए बिगुल फूंक दिया है. मांग है कि उनके बेटों को टिकिट दिया जाए. इसके पीछे उनका तर्क है कि बेटे युवा हैं. अब चुनाव नही लड़ेंगे तो कब लडेंगे.

Advertisement

बेटों के लिए बगावत को तैयार
माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर तो होनी है. लेकिन कांग्रेस अपने नेताओं से ही जूझती दिख रही है. कांग्रेस के बड़े नेता अपने बेटों के लिए बगावत करने को भी तैयार हैं. गुजरात से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री नारायण राठवाने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह चुके हैं कि उनके बेटे को टिकट मिलनी चाहिए.

अब चुनाव नहीं लड़ूंगा- राठवा 
दूसरी ओर कांग्रेस के छोटा उदयपुर के विधायक और पूर्व मंत्री मोहन सिंह राठवा ने भी कह दिया है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. राठवा 11 बार विधायक रहे हैं. लेकिन कहा है कि उनके बेटे को टिकिट दिया जाए. उधर, गुजरात विधानसभा के विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा है कि गुजरात के सभी 64 के 64 विधायक हैं. उन सभी को टिकट मिलनी चाहिए.

Advertisement

सुखराम राठवा की उम्र हो गई- राठवा 
इसके उलट सांसद नारण राठवा ने कहा है कि विपक्ष नेता सुखराम राठवा की उम्र हो चुकी है. उनको अब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. गौरतलब है कि छोटा उदयपुर जिले के ये तीन राठवा आदिवासी नेता हैं. गुजरात की राजनीति में कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता के चेहरे के रूप में जाने जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement