scorecardresearch
 

बिहार: इन तीन जिलों में कोई हनुमान चालीसा पाठ कर सकता है क्या? BJP विधायक के बयान पर बवाल

Hanuman Chalisa Row: नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि किशनगंज, पूर्णिया और अररिया में क्या हो रहा है या जाकर देखना चाहिए. क्या हनुमान चालीसा इन इलाकों में किसी कार्यक्रम में जाकर पढ़ा जा सकता है?

Advertisement
X
कश्मीरी हिंदू-अनकही कहानी की थीम पर पटना में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मौजूद नेता.
कश्मीरी हिंदू-अनकही कहानी की थीम पर पटना में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मौजूद नेता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी की कार्यक्रम में शिरकत
  • भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना

देश के कई राज्यों में हनुमान चालीसा को लेकर मचे बवाल के बाद अब बिहार में भी इस मुद्दे पर राजनीति शूरू हो गई है. शनिवार को पटना में कश्मीरी हिंदू: अनकही कहानी के नाम से एक परिचर्चा आयोजित हुई. इसमें बिहार बीजेपी के कई नेताओं के साथ-साथ दिल्ली से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शिरकत करने पहुंचे.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिस पर अब बिहार में बवाल मच गया है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जो हालत है, वही हालत बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में हिंदुओं की है.

बिहार फाइल्स, कश्मीर फाइल्स से कमजोर नहीं बनेगी

हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि किशनगंज, पूर्णिया और अररिया में क्या हो रहा है या जाकर देखना चाहिए. क्या हनुमान चालीसा इन इलाकों में किसी कार्यक्रम में जाकर पढ़ा जा सकता है? अगर कोई फिल्म बनाएगा तो कश्मीर फाइल से कमजोर बिहार फाइल्स फिल्म नहीं बनेगी.

सरकार हमारी, लेकिन गठबंधन ने हाथ बांधे

इसी कड़ी में हरि भूषण ठाकुर ने नीतीश सरकार पर भी हमला बोला और मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया. ठाकुर ने नीतीश सरकार को छद्म धर्मनिरपेक्षतावादी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में भी किस तरीके से तुष्टीकरण हो रहा है. हर विधानसभा में 20-20 कब्रिस्तान को घिरवाया जा रहा है. हम हल्ला करते रहते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. सरकार हमारी है. लेकिन गठबंधन की है. गठबंधन की सरकार धर्मनिरपेक्षता वादी है और तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है. हिंदू आज देश के कई इलाकों में अल्पसंख्यक हो गया है, मगर कोई सुनने वाला नहीं है.

Advertisement

BJP नेताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

इधर, बीजेपी नेताओं ने कश्मीरी हिंदुओं के हालात पर हुई परिचर्चा में हनुमान चालीसा का पाठ किया तो कांग्रेस विरोध में खड़ी हो गई. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूरे देश में ऐसा काम करती है, ताकि लोग आपस में लड़े और विभाजित हों.

Live TV

Advertisement
Advertisement