पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बड़ा हमला किया है. लोकसभा में हरसिमरत पंजाब की नशे की समस्या पर अपने विचार रख रही थीं. तब एक समय ऐसा आया जब उनकी तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया गया. जिस अंदाज में उन्होंने भगवंत मान पर निशाना साधा, गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सदन के दूसरे सांसद भी ठहाके लगाते दिख गए.
हरसिमरत का सीएम मान पर वार
असल में हरसिमरत कौर ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा कि पंजाब के जो मुख्यमंत्री हैं, कुछ महीने पहले तक वे बतौर सांसद यहां बैठा करते थे. वे एक कोने में बैठते थे, 11 बजे आते थे, पता नहीं क्या पीकर, क्या खाकर आते थे. जो साथी उनके पास बैठते थे, उन्होंने तो अपनी सीट तक बदलने की मांग कर दी थी. लगातार शिकायतें आती रहती थीं. अब जब एक सीएम का ऐसा आचरण हैं, तो सोचिए राज्य का क्या हाल होगा. हमारी सड़कों पर लिखा होता है कि डोंन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव, लेकिन यहां तो ड्रिंक भी हो रही है और राज्य को ड्राइव भी किया जा रहा है. अब जब हरसिमरत की तरफ से ये बयान दिया जा रहा था, गृह मंत्री अमित शाह लगातार हंसते रहे. हल्के विरोध के बीच सभी ने अकाली सांसद की बातों पर ठहाके लगाए.
वीडियोग्राफी का क्या मुद्दा?
वैसे हरसिमरत कौर ने सिर्फ शराब का मुद्दा ही नहीं उठाया. उनकी तरफ से उस पुराने मुद्दे को भी उठाया गया जब भगवंत मान ने पूरे सदन की वीडियोग्राफी की थी. उस बारे में उन्होंने कहा कि सीएम मान की तरफ से इतना बड़ा नियम तोड़ा गया था. उन्होंने पूरे सदन की वीडियो बनाई थी, जिन्हें ना भी पता हो, दुश्मनों को पता चल जाए कि कहां से आना है, कहां से जाना है. इनके खिलाफ तो एक कमेटी तक का गठन कर दिया गया था. अब इस हमले पर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन जिस अंदाज में सीधे सीएम को निशाने पर लिया गया है, पंजाब में ये आने वाले दिनों में एक बड़ा सियासी मुद्दा बन सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है. 23 दिसंबर को सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.