scorecardresearch
 

किसानों के प्रदर्शन पर आमने सामने खट्टर-कैप्टन, मनोहर बोले- अमरिंदर के बोल CM की भाषा नहीं

मनोहर लाल खट्टर ने आज हिसार में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया. किसानों को धरना प्रदर्शन न करने देने के पीछे का तर्क बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि हमनें कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को जमा होने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो- पीटीआई)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'कैप्टन ने मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया'
  • 'कैप्टन ने कहा था मुझसे माफी मांगें खट्टर'
  • किसानों के प्रदर्शन पर सियासत

किसानों के प्रदर्शन को लेकर अब हरियाणा और पंजाब के सीएम के बीच ठन गई है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि खट्टर उनसे माफी मांगें नहीं तो वे बात नहीं करेंगे. इसके बाद बाद आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पंजाब के सीएम ने जो भाषा उनके खिलाफ इस्तेमाल की है, वो एक मुख्यमंत्री की भाषा नहीं है.

Advertisement

मनोहर लाल खट्टर ने आज हिसार में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया. किसानों को धरना प्रदर्शन न करने देने के पीछे का तर्क बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि हमनें कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को जमा होने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. उन्हें हैरानी है कि पंजाब सरकार ने इस वक्त में धरना प्रदर्शन की इजाजत कैसे दी? 

हरियाणा में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी समझ में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के इस्तेमाल को बल प्रयोग नहीं कहा जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि शनिवार को पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने पंजाब के किसानों पर जो निर्दयता दिखाई है उसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर को माफी मांगनी चाहिए. जब तक वो माफी नहीं मांगते हैं, तब तक वे उनसे बात नहीं करेंगे.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनोहर लाल खट्टर पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे. पंजाब के सीएम ने कहा कि था कि मनोहर लाल खट्टर ने झूठ बोला कि उन्होंने पहले मुझे फोन करने की कोशिश की और मैंने जवाब नहीं दिया. लेकिन अब अगर वो 10 बार भी वो उन्हें फोन करते हैं तो भी वे उनसे बात नहीं करेंगे. 

कैप्टन के आरोपों पर खट्टर ने कहा कि उन्होंने किसानों के धरना प्रदर्शन पर पंजाब सीएम से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन पंजाब सीएम ने कहा कि उन्हें कोई कॉल नहीं मिला है लेकिन बाद में जब मैंने उन्हें सबूत दिखाया तो उनका मुंह बंद हो गया. 

खट्टर ने कहा कि अगर अभी किसानों के जमावड़े की वजह से कोई खतरनाक स्थिति पैदा होती है तो कैप्टन अमरिंद इसके जिम्मेदार होंगे.  

 

Advertisement
Advertisement