हरियाणा का राज्यसभा चुनाव कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गया है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के पास अपने उम्मीदवार अजय माकन को जिताने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती लेकिन कार्तिकेय शर्मा के मैदान में कूदने के बाद इस चुनाव में कांग्रेस के लिए दिक्कतें बढ़ गई.
माना जा रहा है कि बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के बाद अतिरिक्त वोट और जेजेपी के 10 विधायकों का वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस का एक भी विधायक टूटा तो उसे राज्यसभा सीट गंवानी पड़ सकती है. रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को तमाम विधायक दीपेंद्र हुड्डा के आवास पर जमा तो हुए लेकिन 3 बजे के बाद विधायकों को विशेष चार्टर फ्लाइट के जरिए रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
लगभग 3 घंटे दीपेंद्र हुड्डा के घर चली बैठक के बाद आए विधायकों को बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया. कई बैग बस में पहले से ही रखे हुए थे. हालांकि बैठक में आते समय विधायकों ने जब आजतक से बातचीत की सब ने कहा कि वह पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन के साथ हैं और कहीं कोई भी खराबी नहीं है. लेकिन दिल्ली से भी दूर छत्तीसगढ़ भेजे जाने के सवाल जाए जाने की खबरों पर हर किसी ने चुप्पी साध ली.
कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक के लिए हम हमेशा दिल्ली आते रहते हैं और टूट-फूट की खबरें जनाधार है क्योंकि पार्टी के सभी विधायक पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के साथ हैं. हरियाणा से एक और कांग्रेस विधायक इंदुराज अग्रवाल ने कहा कि वह पार्टी की आम तरह की मीटिंग में शामिल होने आए हैं और इसका कोई विशेष प्रयोजन नहीं है और सारे विधायक पार्टी के साथ हैं.
इसके बाद लगभग तीन बजे विशेष बस दीपेंद्र हुड्डा के आवास सभी विधायकों से भरी बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. जहां से विशेष विमान से इन तमाम विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा गया.
राज्यसभा चुनाव तक संभवतः सभी विधायक रायपुर में ही रहेंगे. हालांकि बस के रवाना होते समय दो-तीन विधायक नदारद भी हैं. लेकिन पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह अलग-अलग प्रयोजनों से कहीं व्यस्त हैं और जल्दी ही वो शामिल हो जाएंगे.
खबर ये भी थी कि कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे हैं लेकिन इन तमाम सारे खबरों के सवाल पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि उनसे बातचीत चल रही है और कहीं कोई नाराजगी नहीं है.
वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए किलेबंदी मजबूत करने में जुटी है. सीएम अशोक गहलोत के आवास से विधायकों को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. यहां पर उनको राज्यसभा चुनाव तक होटल में ठहराया जाएगा.