scorecardresearch
 

हरियाणा में कांग्रेस-AAP की 8 सीटों पर हो गई डील? प्रवक्ता ने 'हल्ला बोल' में दिया ये जवाब

सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आप और कांग्रेस के बीच सीटों का फार्मूला क्या तय होता है. बताया जा रहा है कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. बस ऐलान होना बाकी है. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में 10 सीटों की मांग की है, वहीं कांग्रेस सिर्फ 7 सीटें देने को तैयार है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों में 8 सीटों पर डील हो गई है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने 'हल्ला बोल' में सवाल का जवाब दिया
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने 'हल्ला बोल' में सवाल का जवाब दिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट तकरीबन फाइनल हो चुकी है. सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आप और कांग्रेस के बीच सीटों का फार्मूला क्या तय होता है. बताया जा रहा है कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. बस ऐलान होना बाकी है. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में 10 सीटों की मांग की है, वहीं कांग्रेस सिर्फ 7 सीटें देने को तैयार है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों में 8 सीटों पर डील हो गई है. 

Advertisement

इसको लेकर आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है. बातचीत तो चल रही है. जब फाइनल हो जाएगा तो बता दिया जाएगा. बातचीत करने में तो कोई नुकसान नहीं है. हरियाणा के मुद्दे पर आज देखने को मिल रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता बौखलाए हुए हैं. 

आप प्रवक्ता ने कहा कि ये कंगना के लिए डिफेंड कर रहे हैं और चाहते हैं लोग कंगना को सपोर्ट करे. कंगना बलात्कारी और हत्या बुलाती हैं किसानों को. हरियाणा में 46 हजार पोस्ट-ग्रैजुएट लोगों ने पीओन के पद के लिए एप्लाई किया है. हरियाणा में बेरोजगारी में आलम ऐसा है कि बच्चों को इजरायल युद्ध में भेजा जा रहा है. जाट इस बार इनको क्यों वोट करेगा जब आपने उनकी बेटी को जमीन पर बैठाया न्याय के लिए और फिर भी न्याय नहीं मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इनके बैठे हुए सांसद और कैबिनेट मिनिस्टर साफ दिखा रहे हैं कि बीजेपी का कोई चांस नहीं है इस बार हरियाणा में. लोकसभा में 10 से पांच हो गए हैं. विधानसभा चुनाव में क्या हालत होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इनको बयानबाजी पर बात करनी है, अटलें लगानी है. मुद्दों पर बात कीजिए.

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

Live TV

Advertisement
Advertisement