भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हाथरस गैंगरेप पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थोड़ा सब्र रखना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ वहां के सीएम हैं. उनके प्रदेश में गाड़ी कभी भी पलट जाती है. कैलाश विजयवर्गीय का इशारा गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की तरफ था. विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जाते वक्त पुलिस की गाड़ी कथित तौर पर पलट गई थी.
दरअसल, पत्रकारों ने बुधवार को जब कैलाश विजयवर्गीय से हाथरस कांड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में जा रहा है. थोड़ा सब्र करना चाहिए. आरोपी जेल में जाएंगे. क्योंकि योगी आदित्यनाथ जो वहां के मुख्यमंत्री हैं, उनके प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है.
#WATCH The accused have been arrested. The case has been sent to a fast-track court. The accused will be sent to jail... Yogi Ji jo wahan ke CM hain, main jaanta hun ki unke pradesh main kabhi bhi gaadi palat jati hai: BJP leader Kailash Vijayvargiya on #Hathras gang-rape case pic.twitter.com/ksSERx3nu0
— ANI (@ANI) September 30, 2020
बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को गैंगरेप की शिकार हुई युवती ने मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संदीप, रामू, लवकुश और रवि नामक युवकों ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था. विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला दबाया था. पीड़िता की मां का आरोप है कि उनके बेटी की जीभ काट दी गई थी. रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई थी.
वहीं, विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पीड़िता के परिवार से बात की. उन्होंने सख्त की कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस बीच, हाथरस केस में जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. सीएम आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी. एसआईटी में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं.