हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को लाठियां मारी गईं. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें बार-बार रोका दया. बर्बर ढंग से लाठियां चलाई गईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि हमें हाथरस जाने से रोका गया. राहुल गांधी के साथ हम सब पैदल निकले तो हमें बार-बार रोका गया. बर्बर ढंग से लाठियां चलाई गईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियां, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय.
बता दें कि गुरुवार दोपहर दिल्ली से कुछ दूरी पर जब दोनों नेताओं का काफिला ग्रेटर नोएडा के करीब पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए. प्रशासन ने हाथरस की सीमाओं को सील किया हुआ है और धारा 144 लगाई गई है.
इससे पहले प्रियंका गांधी की ओर से यूपी सरकार पर निशाना साधा गया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी, लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई. यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती, ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है जनता को जवाब चाहिए.