कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को हाथरस पहुंच गए हैं. राहुल और प्रियंका समेत 5 लोगों को प्रशासन ने हाथरस जाने की इजाजत दी है. धारा 144 लागू होने के कारण 5 लोगों को ही इजाजत मिली है. राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सांसद अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक हैं.
राहुल और प्रियंका गांधी दो दिन पहले भी हाथरस जाने के लिए निकले थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें ग्रेटर नोएडा से आगे नहीं बढ़ने दिया. उन्हें हिरासत में लिया गया था. दोनों नेता हाथरस पहुंचने के बाद गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.
प्रशासन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने और पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति कुछ शर्तों पर दी हैं, जिनमें मास्क लगाना और कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद राहुल गांधी की गाड़ी आगे बढ़ेगी.
इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के साथ हाथरस के लिए निकले थे. डीएनडी पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. डीएनडी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. नोएडा के जॉइंट सीपी लव कुमार डिप्टी कमिश्नर रणवीर सिंह के साथ राहुल गांधी से बात की. डीएनडी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियमों और कोविड प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं.
दूसरी तरफ, राजधानी लखनऊ में यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. लखनऊ के बहुखंडी स्थित लल्लू के आवास पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इससे पहले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उस वक्त काफी हंगामा देखने को मिला था जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक्सप्रेस-वे होते हुए हाथरस जाने की कोशिश कर रहे थे. नोएडा पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी थी. राहुल के साथ धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई थी. घंटों के ड्रामे के बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में लिया था और बाद में छोड़ दिया गया था.