scorecardresearch
 

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- फोटो खिंचाने के लिए सड़क पर निकले राहुल-प्रियंका

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों नेता फोटो खिंचाने के लिए सड़क पर निकले थे. मीडिया में बने रहने के लिए उन्होंने ड्रामा किया.

Advertisement
X
सिद्धार्थनाथ सिंह (फाइल फोटो)
सिद्धार्थनाथ सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • 'फोटो खिंचाने के लिए सड़क पर निकले राहुल-प्रियंका'
  • अपने राजनीतिक जख्मों पर मरहम लगाने निकले हैं: सिद्धार्थनाथ

हाथरस गैंगरेप का मुद्दा राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार आमने-सामने है. यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों नेता फोटो खिंचाने के लिए सड़क पर निकले थे. मीडिया में बने रहने के लिए उन्होंने ड्रामा किया. 

Advertisement

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि वे अपने राजनीतिक जख्मों पर मरहम लगाने निकले हैं. यूपी की पुलिस ने अच्छा काम किया है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार है वहां कोई घटना होती है तो वह कुछ क्यों नहीं बोलते. उन्हें वहां जाना चाहिए.

बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को लाठियां मारी गईं. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें बार-बार रोका गया. बर्बर ढंग से लाठियां चलाई गईं. कई कार्यकर्ता घायल हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें एक्सप्रेस-वे पर F-1 गेस्ट हाउस में ले गई. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. 

राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. यूपी में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय. 


 

Advertisement
Advertisement