scorecardresearch
 

'वे किस स्थिति में हैं, मुझे पता...', एचडी देवगौड़ा के जिक्र पर भावुक हुए कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रायचूर में अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की बात करते हुए भावुक हो गए. कुमारस्वामी ने कहा कि वे किस स्थिति में हैं, ये मुझे पता है. उन्होंने कहा कि उन्हें 120 सीटें जीतकर तोहफा देने के लिए लड़ रहा हूं.

Advertisement
X
एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का समय बचा है. विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल एक्टिव हो गए हैं. राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता पार्टी की खामियों को दूर करने, संगठन को दुरुस्त करने के साथ ही मतदाताओं को अपने पाले में लामबंद करने के लिए अभी से ही हर दांव आजमाने लगे हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही विपक्षी कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) भी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

Advertisement

साल 2018 के चुनाव के बाद कांग्रेस के सहयोग से सूबे की सत्ता पर काबिज हुई जेडीएस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी चुनाव को लेकर राज्य के अलग-अलग इलाकों के लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी दौरान कुमारस्वामी एक जगह अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जिक्र आने पर भावुक हो गए.

कुमारस्वामी ने कहा कि अपने पिता के जीते जी ये साबित करना चाहता हूं कि जेडीएस चल रही है. दरअसल, कुमारस्वामी रायचूर पहुंचे थे. रायचूर में कुमारस्वामी से एक सवाल हुआ जिसमें एचडी देवगौड़ा का भी जिक्र था. इस सवाल के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा कि देवगौड़ा का नाम मत लाइए. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि वे किस स्थिति में हैं. ये कोई नहीं जानता.

कुमारस्वामी ने कहा कि मैं भावुक व्यक्ति हूं. मैं उनकी (एचडी देवगौड़ा की) उम्र कम करने के लिए तैयार नहीं हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पता है कि इसे कैसे ठीक करना है. देवगौड़ा का नाम किसी भी चीज के लिए न ले आइए. एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमारे बच्चों ने शायद ये कहा होगा कि वे फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए उनका (एचडी देवगौड़ा का) जीवन महत्वपूर्ण है. जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी इस दौरान भावुक हो गए.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा कि वह पार्टी जो उन्होंने मेरी आंखों के सामने बनाई है, उसे 120 सीटों पर जीताकर देवगौड़ा को गिफ्ट देने के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं उनके मरने से पहले ये साबित करना चाहता हूं कि जिस पार्टी को वे बनाए, वह पार्टी चल रही है. गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी की पार्टी को कम सीटें आने के बावजूद 2018 में कांग्रेस ने समर्थन दिया था और वे मुख्यमंत्री बने थे.

बाद में कई दिन तक चले सियासी ड्रामे और कांग्रेस के कुछ विधायकों की बगावत के कारण कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. एचडी कुमारस्वामी इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने की तैयारी में हैं. कुमारस्वामी दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी इस बार 120 सीटें जीतकर अकेले दम सरकार बनाएगी.

(इनपुट- अनाघा)

 

Advertisement
Advertisement