कोरोना संक्रमण के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से कम ही नज़र आ रहे थे. अपनी सेहत के साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते अमित शाह एतहियात बरत रहे थे. लेकिन बंगाल में चुनाव का बिगुल फूंककर सार्वजनिक रूप से ममता सरकार को ललकारते अमित शाह अब फिर सेनापति के रूप में लोगों के सामने हैं.
दरअसल, कोरोना के कारण जब अमित शाह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, तब भी उनकी सरकारी कामकाज में सक्रियता बनी हुई ही थी. लेकिन बंगाल में जिस सक्रियता और तैयारी के साथ अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों की हुंकार भरी है, उसने ऐसी सारी अफवाहों, अटकलों का डिब्बा बंद कर दिया है. भाजपा के समर्थकों ने एक बार फिर से अपने चहेते नेता को उसी ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ और सक्रिय देखा. भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए भी यह एक अतिरिक्त उत्साह का विषय बना.
देखें: आजतक LIVE TV
अमित शाह अपने बंगाल प्रवास के दौरान आदिवासी परिवार में खाना खाते, लोगों से मिलते, कार्यकर्ताओं से चर्चा करते और राज्य का दौरा करते नज़र आए. दरअसल, अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर इसलिए भी अटकलें लगने लगीं थीं कि वो पिछले बिहार चुनाव जैसी सक्रियता इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा रहे थे. लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार बनने के प्रति आश्वस्त अमित शाह अब कमर कसकर बंगाल के राजनीतिक दंगल में उतर चुके हैं.
चश्मे से झांकती दूर तक देखती आंखें, चमकता चेहरा और लोगों का आगे बढ़कर सक्रिय नेतृत्व करते अमित शाह अब फिर एक बार अपने प्रतिद्वंद्वियों को उसी पुराने चिर-परिचित फार्म में बेचैन भी कर रहे हैं और चुनौती भी दे रहे हैं.