केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए खुशी की बात है कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अपने अंतिम चरण में ले जा सके हैं, जिसकी मदद से भारत में टीके लगाए गए हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि विश्व एक साल से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस दौरान कई लोग मारे गए. यह मानव जाति के इतिहास की सबसे कठिन लड़ाई रही है. लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने PM मोदी के नेतृत्व में COVID के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी. अमित शाह ने भद्रावती में रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर का शिलान्यास समारोह में यह बात कही.
It is a matter of joy for all Indians that we have been able to take this battle to its last stage with the help of two made in India vaccines: Union Home Minister Amit Shah at the foundation stone laying ceremony of Rapid Action Force centre in Bhadravathi, Karnataka.#COVID19 https://t.co/kNhXF9G7q0
— ANI (@ANI) January 16, 2021
कर्नाटक में अमित शाह का कार्यक्रम
बहरहाल, अपने दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की एक नई बटालियन परिसर की आधारशिला रखी. इसके बाद उनका दूसरा कार्यक्रम बेंगलुरु में निर्धारित है, जहां वह इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS vehicles) को हरी झंडी दिखाएंगे. बेंगलुरु में ही वह पुलिस गृह योजना का उद्घाटन करेंगे.
इसी तरह अमित शाह रविवार को भी कर्नाटक में रहेंगे. वह बेलगावी जिले में एक एथेनॉल प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे. बेलगावी में ही वह एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बेलगावी में दोपहर बाद तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण भारत का दौरा किया था. बहरहाल, अमित शाह का कर्नाटक दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में बीएस येदियुरप्पा सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर विवाद चल रहा है.
सुलझाएंगे राजनीतिक गतिरोध!
कर्नाटक में येदियुरप्पा कैबिनेट में फेरबदल का विरोध खुद पार्टी के ही विधायक कर रहे हैं. इन विधायकों का आरोप है कि जो भी पैसे देता है या ब्लैकमेल करता है उसे कैबिनेट में जगह मिल जाती है. विधायक एमपी रेणुकाचार्य तो इसकी शिकायत लेकर दिल्ली तक पहुंच गए. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह कर्नाटक में बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे जिसमें इस मसले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.