scorecardresearch
 

स्वस्थ होने के बाद कैबिनेट बैठक में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, शेयर की फोटो

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. 

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट की बैठक में गृह मंत्री ने लिया हिस्सा
  • सोमवार को एम्स से डिस्चार्ज हुए थे गृह मंत्री
  • बैठक में पूर्व राष्‍ट्रपति मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. अमित शाह सोमवार को एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं और कैबिनेट बैठक की तस्वीर उन्होंने आम लोगों के साथ साझा की. मोदी कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें दिवंगत पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. 

Advertisement

अमित शाह ने ट्वीट किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि अमित शाह सोमवार को एम्स से डिस्चार्ज हुए. अमित शाह को 18 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी. उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था. 

गौरतलब है कि 2 अगस्त को अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी. 12 दिन बाद यानी 14 अगस्त को अमित शाह ने कोरोना को मात दी और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement