बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भारत रत्न देने के प्रस्ताव पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि क्यों."
दरअसल, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुझाव दिया था कि भारत का सर्वोच्च सम्मान, भारत रत्न, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक दोनों को दिया जाना चाहिए.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसी तरह नवीन पटनायक ने भी कई वर्षों तक समर्पण के साथ ओडिशा की सेवा की है. उनके जैसे व्यक्ति भारत रत्न जैसे पुरस्कारों के साथ सम्मान के पात्र हैं." इसी को लेकर ओडिशा के पूर्व सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है.
BJD नेता ने किया मंत्री के बयान का स्वागत
बीजू जनता दल (बीजद) नेता अमर पटनायक ने गुरुवार को गिरिराज सिंह की उस मांग का स्वागत किया, जिसमें नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की गई थी.
इसके इतर पूर्व सीएम बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि डॉ. बीआर अंबेडकर जैसी प्रतिष्ठित शख्सियत पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."
पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्रों के माध्यम से चुनाव का समर्थन करती है और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है क्योंकि वह तौर-तरीकों की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजद द्वारा 2024 लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों में असमानताओं का दावा करते हुए चुनाव आयोग में दायर शिकायत की सावधानी से जांच की जानी चाहिए.
इस मामले पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि भाजपा इस बारे में इतना उत्साहित क्यों हो रही है. किसी ने उन पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है. ऐसा लगता है कि यह एक व्यक्ति का उदाहरण है जो निर्दोष होने का दावा करता है, भले ही उस पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं है.
'100 करेगी पार्टी लोगों की सेवा'
बीजेडी के भविष्य पर नवीन पटनायक कहते हैं, "जब 1997 में पार्टी बनी थी, तो कुछ लोगों ने कहा था कि बीजेडी का कोई भविष्य नहीं है और अब कुछ आलोचक इसे दोहरा रहे हैं। मैं आपको दृढ़ता से बताना चाहता हूं कि बीजेडी का भविष्य उज्ज्वल है..और अगले 100 वर्षों तक पार्टी ओडिशा के लोगों की सेवा करती रहेगी.