scorecardresearch
 

PM पद की दावेदारी, पोस्टर वॉर... इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले विपक्षी खेमे में सियासी नूरा-कुश्ती

इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के पहले पटना से दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ गया है. प्रधानमंत्री पद की दावेदारी, चेहरा घोषित करने की मांग तो उठ ही रही है, नीतीश कुमार की दावेदारी के समर्थन में पोस्टर्स भी नजर आ रहे हैं.  

Advertisement
X
दिल्ली में विपक्ष की बैठक
दिल्ली में विपक्ष की बैठक

दिल्ली में इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है. दिल्ली की इस बैठक से पहले पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल बढ़ गई है. कोई कन्वेनर बनाने की मांग कर रहा है तो कोई सीट शेयरिंग पर जल्द निर्णय लेने की. गठबंधन का चेहरा घोषित करने की मांग भी तेज हो गई है तो वहीं बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं. इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले विपक्षी खेमे में सियासी नूरा-कुश्ती तेज हो गई है.

Advertisement

इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लग गए हैं. पटना में लगे इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई है. नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग वाले पोस्टर्स पर जेडीयू की भी प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि किसने पोस्टर लगवाए, हमें इसकी जानकारी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि पोस्टर के सियासी मतलब निकलते हैं. नीरज  कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार निश्चय के पर्याय हैं. हम प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं लेकिन इंडिया गठबंधन तय करे कि निश्चय का पर्याय कौन बनेगा. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि हम एक साल बर्बाद कर चुके हैं. बीजेपी बूथ लेवल पर काम कर रही है और हम अभी अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश ही कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर सीट पर बस 1 ऑप्शन, दावेदारी और चेहरा... आज इन 10 सवालों का हल तलाशने बैठेगा INDIA गठबंधन?

जेडीयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग करते हुए कहा है कि इंडिया गठबंधन को तभी फायदा होगा. अगर किसी दूसरे नेता का चेहरा आगे किया तो हम हार जाएंगे. वहीं, बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार अब देश संभालें. शिवसेना यूबीटी ने भी पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- दल मिल रहे हैं, दिल नहीं? इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले इन नेताओं के बयान क्या बताते हैं?

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भी नेतृत्व का सवाल उठा दिया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि इंडिया गठबंधन के रथ में 28 घोड़े हैं लेकिन सारथी कहां है? इंडिया गठबंधन को मोदी के खिलाफ एक चेहरे की जरूरत है, एक संयोजक की जरूरत है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम सभी को बैठकर एक कोऑर्डिनेटर पर फैसला लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की बैठक से पहले JDU बोली- नीतीश को PM कैंडिडेट बनाओ, शिवसेना ने पूछा- सारथी कौन

Advertisement

इंडिया गठबंधन की इस बैठक से पहले सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की मांग भी जोरशोर से उठ रही है. शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से लेकर अलग-अलग पार्टियों के तमाम नेता सीट शेयरिंग पर बातचीत को जरूरी बता रहे हैं. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक है. इंडिया गठबंधन की इस बैठक से पहले भी तीन बैठकें हो चुकी हैं. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की बैठक में UP की अगुवाई का खाका रखेंगे अखिलेश यादव?

विपक्षी पार्टियों के नेताओं की दूसरी बैठक कर्नाटक में हुई थी जहां गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन होगा, इस बात का ऐलान किया गया था. कर्नाटक के बाद चौथी बैठक शिवसेना की मेजबानी में महाराष्ट्र में हुई थी. मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन हुआ था जिसमें अलग-अलग दलों के नेता शामिल हैं. कोऑर्डिनेशन कमेटी की भी एक बैठक हुई थी. हालांकि, वह बैठक पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement