India Today Conclave 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें एडिशन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर सवालों का खुलकर जवाब दिया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद गरीबों के मन में सपना देखने की उम्मीद जगी है और आने वाले वक्त में जब देश आजादी की शताब्दी वर्षगांठ मनाएगा तब दुनिया में भारत आगे खड़ा दिखेगा.
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यकाल से प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तुलना किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा- सभी ने अपने-अपने समय में अच्छा काम करने का प्रयास किया है. अपनी-अपनी समझ-शक्ति और समय के हिसाब से काम किया है. क्योंकि हर समय में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं. हर व्यक्ति की अलग प्रकार की क्षमता होती है और उसका विजन होता है. मगर सबने अच्छा प्रयास किया है- मैं तो ये मानता हूं. जहां तक मोदी जी का सवाल है, मोदी जी ने भारत के लोगों के अंदर महत्वाकांक्षा को जीवित करने का काम किया है.
'आज गरीब भी उम्मीद के सपने देख रहा'
शाह ने आगे कहा- देश के 60 करोड़ लोग जो सभी सपने नहीं देख पाते थे, उन गरीब लोगों के मन में स्वप्न देखने की आशा का संचार मोदी जी की सरकार ने किया है. नरेंद्र मोदी जी ने आज हर भारतीय के मन में एक सपना निश्चित रूप से खड़ा किया है कि जब आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, समग्र विश्व के अंदर भारत सर्वप्रथम होगा. भारत दुनिया में हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा होगा.
'आज विश्व के नेता राह देखते हैं'
केंद्रीय गृह मंत्री का कहना था कि आज विश्व में कोई भी समस्या हो, पूरे विश्व के नेता यह राह देखते हैं कि नरेंद्र मोदी इस समस्या के बारे में क्या बोलते हैं. इसका बहुत बड़ा महत्व है. 2014 से 2023 तक ये बड़ा परिवर्तन आया है. विश्व की हर समस्या के समाधान के लिए भारत के दृष्टिकोण, भारत के पीएम के दृष्टिकोण को महत्व दिया जाता है.
संसद में फ्रीडम ऑफ स्पीच है लेकिन फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते: अमित शाह
खुद को कैसे आंकते हैं अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि वे देश के गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से बहुत संतुष्ट हैं. क्योंकि आंतरिक सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने उग्रवाद के मामलों में कमी आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल को श्रेय दिया. शाह ने कहा कि चार दशकों तक तीन हॉटस्पॉट- कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद का कोई समाधान नहीं था. अगर हम पीएम मोदी के 9 वर्षों को देखें तो हम कश्मीर में निवेश और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति में सुधार देखते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड अब वामपंथी उग्रवाद से मुक्त हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह विश्वास भी जताया कि आने वाले वर्षों में सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के चार जिलों में व्याप्त वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने में सफल होंगे. पूर्वोत्तर को लेकर शाह ने कहा- कई युवाओं ने अपने हथियार डाल दिए हैं और मुख्यधारा में आ गए हैं.
India Today Conclave: राहुल गांधी को नसीहत देने के लिए अमित शाह ने गिनाए इंदिरा-अटल के वाकये
'पूर्वोत्तर तक पहुंच गया है विकास'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- विकास पूर्वोत्तर तक पहुंच गया है. इस क्षेत्र को रेल और हवाई मार्ग से जोड़ने का प्रयास 2024 से पहले पूरा कर लिया जाएगा. भारत के लिए अपनी पार्टी के दृष्टिकोण पर शाह ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना है और पार्टी 2024 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.
'देश के संसाधन पर सबका अधिकार है'
उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने तब से उनका एक ही एजेंडा है कि इस देश के संसाधन में सभी का अधिकार है. हर एक के जीवन के स्तर को ऊपर लाना है. उन्होंने कहा कि देश में करीब 60 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता नहीं था. लगभग 10 करोड़ लोग बिना शौचालय के रह रहे थे और करीब 3 करोड़ घरों में बिजली नहीं थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद 9 साल में हर परिवार के पास बैंक खाता है और हर घर में बिजली और शौचालय है.
2024 में मोदी ही चुने जाएंगे पीएम, पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकारः अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कोविड से निपटने की भारत की क्षमता पर संदेह करने वाले दुनिया के पंडितों को देश ने गलत साबित कर दिया. भारत ने टीकाकरण और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोविड को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में निवेश देखा गया है और पर्यटन बढ़ रहा है. वहां हिंसा की घटनाओं में 70% की कमी आई है. पत्थरबाजी पूरी तरह बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी की नीतियों के कारण हुआ है.