scorecardresearch
 

चीन से सीमा विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- यह बेहद चुनौतीपूर्ण समय

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का दूसरा दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर के सत्र के साथ शुरू हुआ. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन, रूस और यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
फोटो- विदेश मंत्री एस जयशंकर
फोटो- विदेश मंत्री एस जयशंकर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का दूसरा दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर के सत्र के साथ शुरू हुआ. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन, रूस और यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर बात की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन और भारत के संबंधों के लिए यह सबसे चुनौतीपूर्ण समय चल रहा है. उन्होंने चीन को लेकर कहा कि आप समझौतों का उल्लंघन करके यह नहीं दिखा सकते हैं कि सब सामान्य है.

Advertisement

रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि असली दुनिया में आप कभी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं न्यूयॉर्क में था, उस समय यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने मुझसे मुलाकात की और न्यूक्लियर प्लांट के मुद्दे पर चर्चा की.

विदेश मंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन मामले में भारत को जहां भी मौका मिलेगा, वहां मदद की पूरी कोशिश की जाएगी. लेकिन जरूरी ये है कि क्या रूस और यूक्रेन बातचीत के रास्ते पर आने के लिए तैयार हैं.

भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता से आपको क्या आशा है? 
इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'आप चाहते हो कि मैं एक मैच नहीं बल्कि पूरी सीरीज की भविष्यवाणी करूं. मैं सकारात्मक हूं. हम वो पहले देश हैं, जिन्होंने कई देशों से बातचीत की है. हमने 125 देशों से पूछा कि आपको क्या चाहिए? क्या ऐसा है जो आपके लिए नहीं हुआ है?' विदेश मंत्री ने आगे कहा कि इससे पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं किया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement