इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में बड़ा खुलासा करते हुए NCP चीफ शरद पवार ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 में से 3 सीट कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं. मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुए इस आयोजन में शरद पवार ने आज AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ हुए ED के एक्शन पर भी बात की.
शरद पवार आगे कहा कि संजय सिंह के खिलाफ ED की कार्रवाई AAP और कांग्रेस को एक साथ लाएगी. उन्होंने इस एक्शन को बदले की कार्रवाई बताया. शरद पवार ने कहा.'जांच एजेंसियों का इस्तेमाल उन नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है, जो सरकार के मुताबिक नहीं चलते हैं.
राज्यों का माहौल BJP के पक्ष में नहीं: पवार
पवार ने कर्नाटक में मई के महीने में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का हवाला देते हुए कहा कि राज्यों में मूड बीजेपी के अनुकूल नहीं है. महाराष्ट्र के बारे में बात करते हुए पवार ने कहा कि अगर अभी चुनाव हों तो एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर राज्य में सरकार बना सकती हैं.
अडानी से संबंधों पर ये बोले शरद पवार
कॉन्क्लेव में पूछा गया कि एक तरफ तो INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी उद्योगपति गौतम अडानी की आलोचना करते हैं और वहीं दूसरी तरफ शरद पवार उनके साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि राहुल गांधी अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन अगर बात देश के विकास की हो तो वह अडानी का समर्थन करेंगे.
परिवार पर नहीं पड़ा सियासत का असर
इस दौरान एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि अजित पवार के भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने से पार्टी में जो विभाजन हुआ, उसका उनके परिवार पर कोई असर नहीं पड़ा. क्योंकि उनके निजी और प्रोफेशनल रिश्ते अलग-अलग हैं.
...तो 3 उंगली उनकी तरफ उठेगी: सुले
सुप्रिया सुले ने कांग्रेस और एनसीपी जैसी पार्टियों में 'परिवारवाद' या वंशवादी राजनीति के भाजपा के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के बार-बार लगाए जाने वाले इन आरोपों से 'ऊब' गई हैं. अगर बीजेपी उन पर परिवारवाद का आरोप लगाकर उंगली उठाएगी तो तीन उंगलिया उनके (BJP) खिलाफ भी होंगी.