scorecardresearch
 

'घूस देने पर US की कंपनी पर लगा था जुर्माना,' कांग्रेस प्रवक्ता के दावे पर रेलवे ने शुरू की जांच

आजतक के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि ओरेकल (ORACLE) के अधिकारियों ने रेलवे को तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मंत्रालय में घूस दी थी. ORACLE ने हाफ मिलियन डॉलर की घूस दी थी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के दावे के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है और जांच बैठा दी है. सुप्रिया ने कहा था कि भारत में जब पीयूष गोयल रेल मंत्री थे, तब उनके मंत्रालय में यूएस की ओरेकल कंपनी ने आधे मिलियन डॉलर की घूस दी थी. सुप्रिया के बयान को भारतीय रेलवे ने संज्ञान लिया है. रेलवे के पीआरओ अमिताभ शर्मा ने बताया कि ओरेकल (Oracle) मामले में SEC (सिक्योरिटीज एक्सचेंज कमीशन, यूएस) के आदेश पर भारतीय रेलवे ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बता दें कि आजतक के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया था कि ओरेकल (ORACLE) के अधिकारियों ने रेलवे को तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मंत्रालय में घूस दी थी. ORACLE ने हाफ मिलियन डॉलर की घूस दी थी. मोदी सरकार के कान में कौन-सी रूई पड़ी है. कौन-सी व्यवस्था है. ये कहते थे कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. 

हिंदुस्तान में घूस देने पर अमेरिका में फाइन देना पड़ा

थर्ड डिग्री कार्यक्रम में सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि घूस देने की वजह से ORACLE को अमेरिका में इसके लिए फाइन देना पड़ा था. ORACLE को हिंदुस्तान में घूस देने के लिए फाइन देना पड़ा. हिंदुस्तान की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके यहां घूस किसने ली. सुई बटा सन्नाटा, एक शब्द नहीं. ना बोला जाएगा, ना कहा जाएगा. क्योंकि खाना ना खाने दूंगा भी एक जुमला था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement