scorecardresearch
 

MP: बैल के ऊपर कांग्रेस उम्मीदवार का चुनाव प्रचार, अब मचा सियासी बवाल

बैल पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के प्रचार के मामले पर अब जमकर सियासत गरमा गई है. जहां कांग्रेस उम्मीदवार ने वायरल तस्वीर को जनभावना से जुड़ा हुआ माना है तो इसे शिवराज सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश बताया है. दूसरी ओर बीजेपी में वायरल तस्वीर में चस्पा किए गए चुनाव प्रचार को बेहद गम्भीर मामला बताया है. अब कानूनी रास्ते पर चलकर बीजेपी, कांग्रेस को जबाव देने की तैयारी में जुट गई है.

Advertisement
X
बैल पर लिखा कांग्रेस उम्मीदवार का नाम, छपा है पार्टी का चुनाव चिह्न, तस्वीर वायरल.
बैल पर लिखा कांग्रेस उम्मीदवार का नाम, छपा है पार्टी का चुनाव चिह्न, तस्वीर वायरल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांवेर विधानसभा उपचुनाव में सियासी घमासान जारी
  • सांवेर उपचुनाव में अब बैल पर राजनीति तेज
  • BJP करेगी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत

इंदौर विधानसभा उपचुनाव में अब राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश की सियासत में अब जुबानी टाइगर के बाद जीवंत बैल भी उतर आए हैं. राजनेताओं ने अब वोटरों को लुभाने के लिए बैल का सहारा लिया है. दरअसल, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के एपिसेंटर सांवेर में सियासी घमासान जारी है. इसी घमासान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के एक बैल पर चुनाव प्रचार के अनूठे तरीके ने इंदौर में बवाल मचा दिया है.
 
एक बैल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, वायरल तस्वीर में बैल के सींग पर कांग्रेस रंग दिख रहा है तो वहीं, बैल के शरीर पर पंजे के निशान के साथ लिखा हुआ है कि सांवेर का विकास प्रेमचंद गुड्डू. इसके अलावा राज नंदिनी....लिखकर चुनावी प्रचार का अंत किया गया है.

Advertisement

बैल पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के प्रचार के मामले पर अब जमकर सियासत गरमा गई है. जहां कांग्रेस बैल पर लिखी बातों को ग्रामीणों द्वारा प्रकट की गई भावना बता रही है. तो वहीं, बीजेपी इस मामले को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए आमादा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

इस मामले को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू का कहना है, 'ये वीडियो मैंने देखा है और इससे लोगों की जनभावना प्रदर्शित होती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौशालाएं खोलीं और गाय के लिए 20 रुपये के हिसाब से चारे की व्यवस्था की थी. लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गौशालाएं बन्द कर दीं और गाय के लिए जो 20 रुपये चारे के लिए दिए जा रहे थे, उसे घटाकर 1 रुपये 60 पैसे कर दिए.'

Advertisement

प्रेमचंद गुड्डू ने तस्वीर को लोगों की जनभावना से जोड़कर कहा, 'इससे ये प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार ने गौधन के प्रति जो व्यवहार किया है इसलिए लोगों में आक्रोश है.' जहां कांग्रेस उम्मीदवार ने वायरल तस्वीर को जनभावना से जुड़ा हुआ माना है तो इसे शिवराज सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश बताया है. दूसरी ओर बीजेपी में वायरल तस्वीर में चस्पा किए गए चुनाव प्रचार को बेहद गम्भीर मामला बताया है. 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू पर सवाल उठाते हुए कहा, 'आपकी और आपके समर्थकों की कल्पनाशीलता अद्भुत और अनूठी होने के साथ ही वेदनादायी भी है. बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने आगे कहा कि बेजुबान पशुओं को मताधिकार भी नहीं प्राप्त है. अगर इनको मताधिकार प्राप्त होता तो शायद वोटों की गिनती से पता चल जाता कि ये आपके पक्ष में है या नहीं है. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

उमेश शर्मा ने कहा कि बेजुबान गायों के शरीर पर चुनाव प्रचार लिखने से कांग्रेस का खर्चा कम लग रहा है. ऐसे में कांग्रेस और प्रेमचंद गुड्डू को केवल गाय-बैल ही क्या भैंस, घोड़ों, श्वानों और सूअर सहित सभी बेजुबान जानवरों पर भी स्लोगन लिखवा देना चाहिए जो घूम-घूम कर उनका चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने सीधे हमला बोलते हुए कहा कि प्रेमचंद गुड्डू आपको लज्जा नहीं आती है, अब मैं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपकी शिकायत करने जा रहा हूं और आप पर प्रकरण भी दर्ज हो सकता है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता की माने तो बेजुबान यदि बोल सकते तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने तंज कसते हुए कांग्रेस और सांवेर से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू को एक नारा भी सुझाया 'कांग्रेस और प्रेमचंद गुड्डू के सम्मान में, सारे जानवर मैदान में.' अब कानूनी रास्ते पर चलकर बीजेपी, कांग्रेस को जबाव देने की तैयारी में जुट गई है. सांवेर में कभी गंगा तो कभी तुलसी, कभी शिवलिंग तो कभी कलश यात्रा, तो कभी नर्मदा के नाम पर राजनीति की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement