अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ही संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यसभा में नामित सदस्य सोनल मानसिंह ने सदन के पटल से अंंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग रखी.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की भी मांग
राज्यसभा सांसद और मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलने के लिए खड़ी हुईं तो उन्होंने कहा कि हम बराबरी की बात करते हैं. इसलिए वह सदन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की भी मांग करती हैं.
आबादी का 50% तो प्रतिनिधित्व क्यों नहीं?
राज्यसभा में चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने 24 साल पहले ये शुरुआत की थी कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाकर 33% तक लेकर आएंगे. लेकिन अब उन्हें लगता है कि इस लक्ष्य को बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए, क्योंकि महिलाएं देश की आबादी का 50% हैं तो उनका प्रतिनिधित्व भी इतना होना चाहिए.
24 years ago, we proposed a 33% reservation for women in Parliament. Today, 24 years later, we should raise this to 50% reservation for women in Parliament and assembly: Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi, in Rajya Sabha#InternationalWomensDay pic.twitter.com/IpLkTZTdU6
— ANI (@ANI) March 8, 2021
उन्होंने पार्टियों से अपील की कि इस बारे में दलगत राजनीति से ऊपर आकर काम करने की जरूरत है.
महिला सांसदों को बोलने का विशेष मौका
सभापति वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन की महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष मौका दिया. इस पर चर्चा की शुरुआत छत्तीसगढ़ से सांसद छाया वर्मा ने की. उनके बाद सरोज पांडेय, सोनल मानसिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, डॉक्टर फौज़िया खान और डॉक्टर अमी याज्ञिक ने अपनी बातें रखी.
स्मृति ईरानी की भी बधाई
अमेठी से लोकसभा सांसद और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी International Women's Day की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नए मोर्चों को जीतने की चाह के साथ बदलाव, विकास और समानता के नेतृत्व को जारी रखने का वादा भी, सभी महिलाओं, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के समर्थकों को महिला दिवस की बधाई.
A desire to conquer new frontiers, a promise to continue to be torchbearers of change, development & equality.
Wishing everyone - women & supporters of Women-led Development, a Happy International Day of Women! #NariShakti pic.twitter.com/ARVvL00oYb
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2021
ये भी पढ़ें: