scorecardresearch
 

महिला दिवस पर संसद में उठी अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ही संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने सदन के पटल से अंंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग रखी.

Advertisement
X
राज्यसभा में सांसद सोनल मानसिंह (फाइल फोटो)
राज्यसभा में सांसद सोनल मानसिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आबादी 50 प्रतिशत तो आरक्षण 33% क्यों?
  • प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया मुद्दा
  • सोनल मानसिंह ने पुरुष दिवस मनाने की मांग की

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ही संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यसभा में नामित सदस्य सोनल मानसिंह ने सदन के पटल से अंंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग रखी. 

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की भी मांग

राज्यसभा सांसद और मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलने के लिए खड़ी हुईं तो उन्होंने कहा कि हम बराबरी की बात करते हैं. इसलिए वह सदन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की भी मांग करती हैं. 

आबादी का 50% तो प्रतिनिधित्व क्यों नहीं?

राज्यसभा में चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने 24 साल पहले ये शुरुआत की थी कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाकर 33% तक लेकर आएंगे. लेकिन अब उन्हें लगता है कि इस लक्ष्य को बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए, क्योंकि महिलाएं देश की आबादी का 50% हैं तो उनका प्रतिनिधित्व भी इतना होना चाहिए.
 

उन्होंने पार्टियों से अपील की कि इस बारे में दलगत राजनीति से ऊपर आकर काम करने की जरूरत है.

Advertisement

महिला सांसदों को बोलने का विशेष मौका

सभापति वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन की महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष मौका दिया. इस पर चर्चा की शुरुआत छत्तीसगढ़ से सांसद छाया वर्मा ने की. उनके बाद सरोज पांडेय, सोनल मानसिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, डॉक्टर फौज़िया खान और डॉक्टर अमी याज्ञिक ने अपनी बातें रखी.

स्मृति ईरानी की भी बधाई

अमेठी से लोकसभा सांसद और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी International Women's Day की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नए मोर्चों को जीतने की चाह के साथ बदलाव, विकास और समानता के नेतृत्व को जारी रखने का वादा भी, सभी महिलाओं, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के समर्थकों को महिला दिवस की बधाई.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement