scorecardresearch
 

भारत जोड़ो के बाद ट्रक यात्रा, स्टूडेंट्स से लेकर डिलीवरी बॉय तक से मुलाकात... 2024 से पहले इमेज बदलने में लगे हैं राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर रातोंरात यात्रा पर निकले. इस बार उन्होंने दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा की. राहुल ने ट्रक ड्राइवर्स से उनकी समस्याएं जानीं. इससे पहले राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में भी लोगों की तकलीफों को सुना था. वे दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे तो कर्नाटक में डिलीवरी बॉय से भी मिले. माना जा रहा है कि राहुल अपनी छवि बदलने की पूरी कोशिश में लगे हैं.

Advertisement
X
बेंगलुरु में बस स्टॉप पर यात्रियों से बातचीत करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो-पीटीआई)
बेंगलुरु में बस स्टॉप पर यात्रियों से बातचीत करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो-पीटीआई)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात एक बार फिर यात्रा की. इस बार उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की 'समस्याओं को जानने' और उनके 'मन की बात' सुनने के लिए मुलाकात की और ट्रक में सफर किया. कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी एक ट्रक के अंदर बैठे हैं और ड्राइवर के साथ यात्रा कर रहे हैं. उन्हें अन्य ट्रक ड्राइवरों के साथ भी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी ड्राइवरों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ तक गए.

Advertisement

कांग्रेस ने उस बातचीत के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- 'जननायक राहुल गांधी जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे. राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं. इनकी अपनी समस्याएं हैं. इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल जी ने किया.'

साथ ही, कांग्रेस पार्टी ने ट्रक ड्राइवरों के साथ बातचीत की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'आपके राहुल गांधी, आपके बीच'

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन दिसंबर 2022 में राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कुछ समय के लिए शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था- राहुल गांधी एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति हैं. वे 'पप्पू' नहीं हैं. जनवरी 2023 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर आजतक से विशेष बातचीत में रघुराम राजन ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये छवि दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने कई मोर्चों पर उनके साथ बातचीत करते हुए लगभग एक दशक बिताया है. वे (राहुल गांधी) किसी भी तरह से 'पप्पू' (मूर्ख) नहीं हैं. वह एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति हैं.'

पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों से मुलाकात और बातचीत कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं और उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जान सकें. 'भारत जोड़ो' यात्रा से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी के राजनीतिक विरोधी उन्हें 'पप्पू' के रूप में संदर्भित करते थे. लेकिन, राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हाल के घटनाक्रमों ने राहुल गांधी को लेकर मिथक तोड़े हैं और उनकी छवि भी बदलने का प्रयास किया है. राहुल को अब अनिच्छुक, पार्ट टाइम पॉलिटिशयन के रूप में नहीं देखा जाता है. बल्कि ज्यादा परिपक्व राजनेता के रूप में देखा जाने लगा है.

राहुल गांधी

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सितंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच लगभग 12 राज्यों में 4,000 किमी की पैदल यात्रा की. कन्याकुमारी से शुरू हुई पैदल यात्रा श्रीनगर के लाल चौक पर पहुंची और यहां भारत का झंडा फहराने के साथ समाप्त हुई.

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हाल के महीनों में 'भारत जोड़ो' यात्रा के समापन के बाद विविध क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत की. ऐसा लगता है कि वह उनसे बातचीत करते हुए अपने बारे में राय बना रहे हैं. मई में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) बस स्टॉप पर कॉलेज के छात्रों और महिलाओं के साथ बातचीत की थी. BMTC की एक बस में उन्होंने महिला यात्रियों से भी बातचीत की. 

Advertisement

राहुल गांधी

राहुल जब कर्नाटक में थे, तब उन्होंने बेंगलुरु के एयरलाइंस होटल में डंजो, स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट के गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के साथ खुलकर बातचीत की थी. कॉफी और खाने पर राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से चर्चा की. उन्होंने डिलीवरी बॉय के जीवन, स्थिर रोजगार की कमी और जरूरतों की चीजों की बढ़ती कीमतों पर बात की. राहुल ने युवाओं से यह भी बात की कि उन्होंने गिग जॉब्स को क्यों चुना, साथ ही उनकी कामकाजी परिस्थितियों के बारे में भी जाना. परेशानियों के बारे में सुनने के बाद राहुल स्कूटी पर भी पीछे बैठकर निकले थे. 

राहुल गांधी

कांग्रेस ने 16 मई को एक वीडियो जारी किया, जिसमें राहुल गांधी दिल्ली में शकूर बस्ती का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों बढ़ती महंगाई और बुलडोजरों द्वारा उनके घरों को धराशायी करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

राहुल गांधी

5 मई को राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल का दौरा किया. यहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया. छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं और उनके करियर प्लान के बारे में जाना. करीब एक घंटा वहां बिताया.

20 अप्रैल को राहुल गांधी ने दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की थी. यहां राहुल को छात्रों के साथ सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे देखा गया था. उस वक्त भी उन्होंने छात्रों से उनकी मौजूदा तैयारियों और अनुभव, टारगेट के बारे में पूछा था.

Advertisement

राहुल गांधी

अप्रैल महीने में ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली का दौरा किया था. वहां इन क्षेत्रों के लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ उठाया था. राहुल ने रमजान के त्योहार के दौरान पुरानी दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में खाना खाने के दौरान लोगों से बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाईं थीं.

राहुल गांधी

इन सभी हालिया बातचीत और मेल-मुलाकात से संकेत मिलता है कि वो 2024 के आम चुनावों से पहले लोगों का भरोसा जीतने में लगे हैं. वे 'भारत जोड़ो' यात्रा के बाद अपनी छवि को बदलने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और मजबूती स्थिति में वापसी करना चाहते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस का मनोबल बढ़ाया है. राहुल ने कर्नाटक में चुनाव कैंपेन के दौरान आक्रामक तरीके से प्रचार किया है. यह देखना होगा कि राहुल गांधी का मेकओवर अभियान आगामी राज्यों के चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में वोटों में परिवर्तित होता है या नहीं.

राहुल गांधी

 

Advertisement
Advertisement