जयपुर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान जयपुर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विकास से जुड़ी विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई. नई दिल्ली में हुई इस बैठक में जयपुर के लिए लगभग 900 करोड़ रुपये की सौगात के लिए रेल मंत्री ने सहमति दी.
मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी, जो घंटों से भी कम समय में जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी. हाल ही में रेल मंत्रालय ने भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की घोषणा की. रंगाई-छपाई के लिए मशहूर जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी इसमें शामिल करने के लिए रेल मंत्री ने सहमति दी.
रेल मंत्रालय जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा, जिससे गाड़ियां बिना रुके, बिना किसी देरी के गंतव्य पर पहुंचेगी. जयपुर मे डिग्गी-मालपुरा रोड स्थित क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जायेगा, जिससे अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. खातीपुरा रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण एवं पुनर्विकास के लिए चुना गया है, यह स्टेशन विश्वस्तरीय तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.
सांसद बोहरा ने रेल मंत्री को जयपुर को दी गई इन ऐतिहासिक सौगातों के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही जयपुर के सभी रेलवे स्टेशनों पर केंद्र सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों, आगामी कार्ययोजना एवं निश्चित अवधि मे उनके क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया.