उदयपुर चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में पहला बड़ा परिवर्तन देखने को मिल गया है. पार्टी की तरफ से जयराम रमेश को प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया गया है. वहीं मीडिया प्रभार भी रणदीप सुरजेवाला से लेकर उन्हें सौंप दिया गया है. अब जयराम रमेश कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) के प्रभारी महासचिव बना दिए गए हैं.
कांग्रेस संगठन प्रभारी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी पत्र में इस फैसला का ऐलान किया गया है. उन्होंने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से जयराम रमेश को कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) का प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है. वहीं सुरजेवाला को मीडिया प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया गया है. वे कर्नाटक के पार्टी प्रभारी बने रहेंगे.
वैसे पार्टी की तरफ से ये फैसला उस समय लिया गया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी पूछताछ में फंसे हुए हैं. पिछले तीन दिन से लगातार वे नेशनल हेरॉल्ड मामले में ईडी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी जमकर बवाल काट रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला भी लगातार मीडिया से बात करते हुए पार्टी के पक्ष में मौहाल बनाने में लगे हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मीडिया प्रभारी के पद से हटा दिया गया है.
पार्टी के इस फैसले पर रणदीप सुरजेवाला ने सिर्फ जयराम रमेश को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि नई जिम्मेदारी के लिए जयराम रमेश को शुभकामनाएं. मेरा समर्थन आपको लगातार मिलता रहेगा.