scorecardresearch
 

AAP, AIMIM और DAP...BJP की B टीमें, ये कांग्रेस का वोट काटने के लिए बनी- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा, बीजेपी की देश में तीन B टीम हैं, जो कांग्रेस का वोट काटने के लिए बनी हैं. पहली टीम असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, दूसरी AAP और तीसरी गुलाम नबी आजाद की DAP है. जयराम रमेश ने कहा, आजाद की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वापस कांग्रेस में आ गए हैं, ऐसे में अब आजाद की पार्टी डोडा की पार्टी रह गई है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, गुलाम नबी आजाद और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल, गुलाम नबी आजाद और असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि AIMIM, आम आदमी पार्टी (AAP) और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) बीजेपी की B टीम हैं और इन पार्टियों का गठन कांग्रेस का वोट काटने के लिए किया गया है. इतना ही नहीं जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा, मोदी- शाह की आजाद को कश्मीर भेजकर कांग्रेस के वोट काटने की रणनीति भी फेल हो गई है. 

Advertisement

दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में दावा किया था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए बाहर से कार्यकर्ताओं को लाया जा रहा है. इस पर जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि आजाद इसलिए परेशान हैं क्योंकि उनकी नई पार्टी का अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है. 

देश में बीजेपी की तीन B टीमें- जयराम
 
जयराम रमेश ने कहा, बीजेपी की देश में तीन B टीम हैं, जो कांग्रेस का वोट काटने के लिए बनी हैं. पहली टीम असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, दूसरी AAP और तीसरी गुलाम नबी आजाद की DAP है. जयराम रमेश ने कहा, आजाद की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वापस कांग्रेस में आ गए हैं, ऐसे में अब आजाद की पार्टी डोडा की पार्टी रह गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, आजाद की पार्टी सिर्फ डोडा तक सीमित रह गई है. आजाद को कांग्रेस के वोट तोड़ने के लिए भेजने वाले मोदी-शाह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) की रणनीति विफल हो गई है. 
 
जयराम रमेश ने कहा, कठुआ और सांबा दोनों जिलों में भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का जबरदस्त साथ मिला है. मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि जम्मू और कश्मीर में अब तक जो लोग रैली में आए हैं, वे सभी स्थानीय हैं और पंजाब या हरियाणा से नहीं.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement