जम्मू कश्मीर के सांबा में एक रैली के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नेशनल पैंथर्स पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पैंथर्स पार्टी गुपकार गैंग की बी टीम है. उन्होंने पैंथर्स पार्टी के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के बयानों से साफ है कि वो गुपकार गैंग की बी टीम है. उन्होंने कहा कि पैंथर्स पार्टी जम्मू में गुपकार गैंग की भूमिका अदा कर रही है.
ईरानी ने कहा कि पैंथर्स पार्टी ने गुपकार के एजेंडे को अपना लिया है और यहां जम्मू क्षेत्र के अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने में जुट गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पैंथर्स पार्टी के सीनियर नेता गुपकार गैंग के नेताओं के साथ चाय पीते हैं.
उन्होंने कहा कि गुपकार तिरंगे के खिलाफ जहर उगल रही है और राज्य में फिर से आर्टिकल 370 लागू करने की कोशिश कर रही है. पैंथर्स पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो भी चीन और पाकिस्तान समर्थित ताकतों का साथ दे रही है?
पैंथर्स पार्टी की तरफ से महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर ईरानी ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और हम महिलाओं को ऊंचा दर्जा देते हैं लेकिन पैंथर्स पार्टी ने महिलाओं का अपमान किया है. ऐसा लगता है पैंथर्स पार्टी पहले ही हार मान चुकी है और हताश होकर ऐसे बयान दे रही है.
ईरानी ने इस दौरान बीजेपी की तारीफ करते हुए डीडीसी चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो विकास और सुरक्षा के बारे में सोचती है. बीजेपी ही देश को आंतरिक और बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखती है.
वहीं, कश्मीर के रियासी में अपने संबोधन के दौरान ईरानी ने कहा कि कुछ लोगों ने देश के संविधान और संसद को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि आर्टिकल 370 में बदलाव किए गए तो खूनखराबा होगा. लेकिन उन्हें लोगों की ताकत का अंदाजा नहीं था. कई सालों से लोग अखंड भारत की राह देख रहे थे.