कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर में पहुंच गई है. यहां सुरक्षा को लेकर केंद्रीय एजेंसियों से लेकर स्थानीय पुलिसबल तक अलर्ट देखा जा रहा है. इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने एक दिन पहले व्यस्त इलाके में दो ब्लास्ट होने का मुद्दा उठाया और कहा- हमें भरोसा नहीं है कि ये धमाके भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए किए गए थे, इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियां ही दे सकती हैं. मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक पाएगा.
जयराम रमेश ने कहा- यह चिंता की बात है क्योंकि भारत जोड़ो कल उसी जगह (नरवाल) से शुरू होगी. ये हमारे लिए भी चिंता की बात है. हमें विश्वास है कि राज्य और केंद्र सुरक्षा के नजरिए से जो कार्रवाई करनी है वह करेगी. प्रशासन भी इसका ध्यान रखेगा. कल दो बम ब्लास्ट हुए, क्या ये यात्रा को रोकने के लिए किए गए, ये हम नहीं कह सकते हैं. यह खुफिया, सुरक्षा एजेंसी बता पाएंगी.
'हम कल 22 किमी पैदल चलेंगे'
उन्होंने कहा- हमें विश्वास है कि अब तक जो प्रशासन से हमें सहयोग मिला है, खासतौर पर यहां के एलजी से, सलाहकारों से, सुरक्षा बलों से... वो बरकरार रहेगा. इस हादसे के बारे में जो इन्वेस्टीगेशन होने वाला है वो करेंगे. कल 23 तारीख को 22 km चलेंगे. बता दें कि जम्मू के नरवाल में कल हुए 2 धमाकों में घायलों से मिलने और उनका हालचाल लेने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे थे. दिग्विजय ने कहा कि यह बताया जाता था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति आ गई है, आतंकवाद खत्म हो गया है, हालात वह नहीं है जो बताए जाते हैं. हम इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहते लेकिन यह बात साफ है कि आतंकवाद अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कायम है.
'आतंकवाद से निपटने में कोई समझौता नहीं'
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. आतंकवाद पर पार्टी का रुख स्पष्ट है और अपराधियों या आतंकवाद के प्रायोजकों से निपटने में कोई समझौता नहीं करते है. राहुल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. भाजपा ने देश में 'अघोषित' आपातकाल लगाया है. भाजपा ने देश में लोकतंत्र की भावना को समाप्त कर दिया है. हालांकि चुनाव हो रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोकतांत्रिक हैं.
'यात्रा के रूट में नहीं होगा बदलाव'
पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि हम अपने नेता की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हम मानते हैं कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और अपना काम कर रही हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं को देखकर सरकार का यह दावा झूठा साबित होता है कि आतंकवाद को खत्म कर दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. सुरक्षा एजेंसियों और उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना बनाई गई है.
'कड़ी निगरानी रख रही हैं एजेंसियां'
अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही हैं. जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को हुए दो बम विस्फोटों के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए थे.
J-K में हाई अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां
पुलिस को संदेह है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक मरम्मत की दुकान के सामने खड़ी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और पास के कबाड़खाने में खड़ी दूसरी गाड़ी में दो विस्फोट करने के लिए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर क्षेत्र की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा पहुंची यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के सांबा पहुंच गई है. जम्मू में डबल ब्लास्ट होने के बाद यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा देखी जा रही है. आज कठुआ से 6 घंटे से ज्यादा समय में 21 किलोमीटर की दूरी तय की गई. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च अपने कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा और सोमवार दोपहर जम्मू पहुंचेगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा का यह 128वां दिन था. आज हीरानगर (कठुआ) से सुबह सात बजे यात्रा शुरू हुई और करीब सवा एक बजे चक नानक (सांबा जिला) पहुंची.
'यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक किया डायवर्ट'
बता दें कि एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा रविवार को जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर से शुरू हुई. पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने एक तरह से रूट को सील कर दिया था और सभी ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया था. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और तिरंगा लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे.
'ऐसा लग रहा है माहौल बदल रहा'
यात्रा के दौरान राहुल को 10 साल की एक लड़की के जूते के फीते बांधते हुए देखा गया. ये लड़की कांग्रेस नेता के साथ चल रही थी. कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ढोल की थाप पर नाचते हुए देखा गया और राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दियानी मोड़ के निवासी मनीष कुमार ने कहा- ऐसा लग रहा है कि माहौल बदल रहा है और हम उनके (गांधी) साथ हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जनता की समस्याएं कई गुना बढ़ गई हैं और भाजपा के नीचे की जमीन तेजी से खिसक रही है.