scorecardresearch
 

हिंसा में शामिल अपने लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस पर आरोप मढ़ रही बीजेपी: CM अमरिंदर

अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी और AAP के कार्यकर्ता लाल किले पर निशान साहिब लहराते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. इनमें कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं है. कैप्टन ने मांग की है कि केंद्र सरकार हिंसा की निप्षक्ष जांच कराए और अगर हिंसा के पीछे किसी राजनीतिक दल की भूमिका है तो उसका भी पर्दाफाश होना चाहिए.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह का बीजेपी पर पलटवार (PTI फोटो)
कैप्टन अमरिंदर सिंह का बीजेपी पर पलटवार (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन अमरिंदर का जावड़ेकर पर पलटवार
  • 'अपने लोगों को बचाने के लिए लगाए आरोप'
  • 'दिल्ली पुलिस ने दी थी किसान रैली की इजाजत'

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किला में हुई हिंसा के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाया तो अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कैप्टन ने लाल किला हिंसा को बीजेपी और आम आदमी पार्टी की साजिश करार दिया है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी और AAP के कार्यकर्ता लाल किले पर निशान साहिब लहराते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. इनमें कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं है. कैप्टन ने यह बयान बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ दिखने वाले दीप सिद्धू और हिंसा भड़काने का आरोपी और आम आदमी पार्टी का सदस्य अमरीक मिकी के नाम सामने आने के बाद दिया है.

'हिंसा की निष्पक्ष जांच कराए केंद्र'

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता कानून तोड़ते हुए नहीं पाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हिंसा के लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि सच यह है कि ट्रैक्टर रैली में असामाजिक तत्व दाखिल हुए जो हिंसा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. कैप्टन ने मांग की है कि केंद्र सरकार हिंसा की निप्षक्ष जांच कराए और अगर हिंसा के पीछे किसी राजनीतिक दल की भूमिका है तो उसका भी पर्दाफाश होना चाहिए.

Advertisement

अमरिंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता किसी अन्य देश के लोगों पर भी हिंसा भड़काने का आरोप लगाते आए हैं, सरकार को इस पहलू की भी जांच करनी चाहिए. लेकिन ऐसा करते वक्त किसानों को बगैर किसी कसूर के प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी ने किसी से लाल किला पर चढ़ने को कहा था. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि बीजेपी और AAP के लोगों ने लाल किला पर चढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.

'हालात काबू करने में विफल सरकार'

कैप्टन ने कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाकर बीजेपी हिंसा में शामिल अपने लोगों की भूमिका को दबाना चाहती है. सच तो यह है कि सरकार हालात पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है. सरकार ने ऐसे काले कानूनों को एकतरफा लागू कर के ही पहला गलत कदम उठाया है. 

पंजाब सरकार पर जावड़ेकर की ओर से लगाए गए आरोपों पर कैप्टन ने कहा कि जब टैक्टर रैली की इजाजत दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई थी तो पंजाब सरकार किसानों को उसमें शामिल होने से कैसे रोक सकती थी. अगर केंद्र की ओर से दिल्ली में किसानों की एंट्री पर बैन लगाया गया था तो पहले जावड़ेकर बीजेपी शासित हरियाणा सरकार से इसका जवाब लें कि किसानों को हरियाणा में ही क्यों नहीं रोका गया. 

Advertisement

अरमिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की प्रताड़ित कर रही है. कई किसानों की आंदोलन के दौरान जान गई है जो कि देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. कैप्टन ने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़कर किसानों की मांगों को माने और जल्द से जल्द तीनों कृषि कानूनों को वापल ले. अगर सरकार कानूनों पर दो साल के लिए अस्थाई रोक लगाने को ही तैयार है तो क्यों न इन कानूनों को वापस लेकर फिर से किसानों के साथ चर्चा कर नया कानून ही लाया जाए. 

Advertisement
Advertisement