scorecardresearch
 

'हमारी लड़ाई षड्यंत्र के खिलाफ', CM केजरीवाल की पत्नी से मिलकर बोले हेमंत सोरेन

दिल्ली में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. इससे पहले भी मार्च में कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले
हेमंत सोरेन दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. शनिवार को इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इस मुलाकात का वीडियो अपने 'X' अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि तानाशाही के खिलाफ इंडिया एकजुट है. इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिसे उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के गिरफ्तार करने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. दरअसल ईडी ने हेमंत सोरेन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले मामले में आरेस्ट कर लिया था. इस गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन 5 महीने तक जेल में रहे. जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन 4 जुलाई को एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए.

आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी. लेकिन इसके बावजूद भी वो जेल ही रहेंगे क्योंकि सीबीआई (CBI) भी उनके खिलाफ जांच कर रही है. बता दें कि 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा इंडिया बलॉक के नेताओं ने खूब उठाया था. इसके अलावा उस दौरान सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था और इस गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर बोला था. इससे पहले भी मार्च में कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement