scorecardresearch
 

BJP में एंट्री से पहले जितिन ने सपा में भी तलाशे थे अवसर! लल्लू बोले-वो संघर्ष जानते ही नहीं

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जितिन प्रसाद ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है. वह कुछ दिनों पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मिले थे. अखिलेश के साथ उन्होंने मीटिंग भी की थी, लेकिन अब भाजपा चले गए इससे उनके राजनीतिक चरित्र का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद
  • इससे पहले सपा में होना चाहते थे शामिल
  • अखिलेश यादव से की थी मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. कहा जा रहा है कि, जितिन प्रसाद बीजेपी की सदस्यता ग्राहण करने से पहले समाजवादी पार्टी में अपना सियासी भविष्य तलाशने के लिए कुछ दिन पहले अखिलेश यादव से भी मिले थे. सपा के साथ उनकी बात नहीं बनी तब बीजेपी के साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी बढ़ाने का फैसला किया. 
 
कांग्रेस ने जितिन प्रसाद पर साधा निशाना

Advertisement

जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं दिया. इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है. साथ ही अजय लल्लू ने बताया कि जितिन प्रसाद कुछ दिनों पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मिले थे. अखिलेश के साथ उन्होंने मीटिंग भी की थी, लेकिन अब भाजपा चले गए इससे उनके राजनीतिक चरित्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो संघर्ष जानते ही नहीं है, उन्हें सड़क पर उतरकर लोगों के लड़ाई लड़ते किसी ने देखा है. 

जितिन प्रसाद सपा में आने की कोशिश कर रहे थे?

वहीं, सपा सूत्रों की मानें तो पिछले डेढ़ महीने से जितिन प्रसाद समाजवादी पार्टी में आने की कोशिश कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने संदेश भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया था. सपा उन्हें पार्टी में शामिल करना चाहती थी, लेकिन बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं थी. इसके पीछे असल वजह यह थी कि जितिन प्रसाद खुद के साथ-साथ शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी और सीतापुर सहित कई जिलों के अपने करीबी नेताओं को भी अडजेस्ट कराना चाहते थे, जिस पर अखिलेश यादव राजी नहीं हुए. 

Advertisement

 क्लिक करें- कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद, यूपी चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर
 
सपा ने लगाया नफा-नुकसान का गणित  

जितिन प्रसाद के सपा में लेने से अखिलेश यादव को कोई बड़ा राजनीतिक फायदा नहीं होता नहीं दिख रहा था. जितिन प्रसाद के सपा में आने से सिर्फ मुस्लिम वोट ही आता, लेकिन कुर्मी वोट अखिलेश से छिटक जाता. इतना ही नहीं सपा का कहना है कि जितिन प्रसाद भले ही ब्राह्मण नेता हों, लेकिन शाहजहांपुर को छोड़कर बाकी प्रदेश का ब्राह्मण समुदाय उनके साथ नहीं है. वहीं, सपा को लगता है कि जितिन के बीजेपी में जाने से उन्हें मुस्लिम वोटों के साथ-साथ अब कुर्मी वोट का भी फायदा है, क्योंकि जितिन प्रसाद के खिलाफ कुर्मी रहता है. 

जितिन प्रसाद को न लेने की एक बड़ी वजह यह भी रही है कि सपा अपने ऊपर किसी तरह से कांग्रेस को कमजोर करने या तोड़ने का इल्जाम भी नहीं लेना चाहती थी. इसीलिए सपा ने जितिन प्रसाद को लेकर बहुत ज्यादा न तो गंभीर हुई और न ही उत्सुकता दिखाई. हालांकि, सपा में जाने के संबंध में जितिन प्रसाद को हमने कॉल किया तो उन्होंने उठाया नहीं और न ही मैसेज का कोई जवाब दिया. 

कांग्रेस छोड़ने का मन बना चुके थे प्रसाद 

Advertisement

जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ने का मन एक सप्ताह पहले ही बना लिया था. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के तमाम पत्रकारों को कॉल करके यूपी में कांग्रेस के भविष्य को जानना चाहा. ऐसे में उन्हें जब यह महसूस हुआ कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस बहुत ज्यादा कोई बड़ा करिश्मा नहीं करने वाली हैं तो उन्होंने अपने सियासी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बीजेपी का दामन थाम लिया. 

एक के बाद एक लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं जितिन प्रसाद

बता दें कि जितिन प्रसाद एक के बाद एक लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं. वो 2004 और 2009 में कांग्रेस से सांसद और केंद्र में मंत्री थे, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जमानत तक नहीं बचा सके. इतना ही नहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जितिन प्रसाद तीसरे नंबर पर रहे थे. हाल ही में जिला पंचायत के चुनाव में उनके भाई की पत्नी को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब बीजेपी की सदस्यता ग्राहण कर अपने सियासी पारी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी के सियासी पिच पर उतरकर किस तरह की राजनीतिक बैटिंग करते हैं?

Advertisement

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement