scorecardresearch
 

सांप्रदायिक हिंसा पर विपक्ष नाराज, संयुक्त बयान में कहा- नफरत फैलाने वालों को सरकारी संरक्षण

संयुक्त बयान में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा- 'हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए सत्तारूढ़ संस्थानों द्वारा जानबूझकर भोजन, पोशाक, आस्था, त्योहारों और भाषा से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

Advertisement
X
विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि हम देश में हेट स्पीच की बढ़ती घटनाओं से बेहद चिंतित हैं.
विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि हम देश में हेट स्पीच की बढ़ती घटनाओं से बेहद चिंतित हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विपक्ष की शांति-सद्भाव बनाए रखने की संयुक्त अपील
  • सांप्रदायिक हिंसा के अपराधियों को दी जाए कड़ी सजा

देश में हाल में सांप्रदायिक हिंसा और हेट स्पीच के मामले सामने आने पर विपक्ष ने चिंता जताई है. शनिवार को कांग्रेस समेत 13 पार्टियों ने संयुक्त तौर पर एक संयुक्त बयान जारी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल किए. विपक्ष ने कहा कि हम सभी पार्टियां लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं। हम लोग हैरान हैं कि देश में भोजन, वेशभूषा, आस्था, त्योहारों और भाषा जैसे मसलों का इस्तेमाल सत्तारूढ़ संस्थान द्वारा समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement