scorecardresearch
 

PM मोदी के साथ बेहद खास थी कल्याण सिंह की केमिस्ट्री, ऐसे शुरू हुई थी कहानी

कल्याण सिंह और नरेंद्र मोदी, दोनों ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े थे. कल्याण सिंह यूपी में मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे तो नरेंद्र मोदी के पास लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से शुरू हुई रथ यात्रा के दौरान बड़ी जिम्मेदारी रही थी.

Advertisement
X
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह और पीएम मोदी (फाइल फोटोः ट्विटर)
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह और पीएम मोदी (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल्याण से मिलने के लिए नरेंद्र मोदी को करना पड़ा था इंतजार
  • मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे थे कल्याण, नरेंद्र मोदी भी जुड़े थे

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे कल्याण सिंह का निधन हो गया है. कल्याण सिंह के निधन की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता लखनऊ पहुंचे और दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि उन्होंने अपने नाम को सार्थक किया और अपना जीवन जनसंघ, बीजेपी और जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया. यहां यह जानना भी जरूरी है कि पीएम मोदी के साथ कल्याण सिंह की केमिस्ट्री बेहद खास थी. मोदी के साथ कल्याण की केमिस्ट्री खास थी तभी तो 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कल्याण सिंह ने अटल शंखनाद रैली में अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया था.

कल्याण सिंह और नरेंद्र मोदी का संबंध आज का नहीं, वर्षों पुराना है. यूपी में बीजेपी के राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरों में से एक रहे कल्याण सिंह 90 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से नाराज हो गए थे. आरएसएस ने तब कल्याण से मिलने के लिए उस समय प्रचारक रहे नरेंद्र मोदी को भेजा. कल्याण सिंह से मिलने के लिए नरेंद्र मोदी को कई दिन तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

कई दिन तक इंतजार करने के बाद जब नरेंद्र मोदी, कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे तब वे कई लोगों के साथ बैठे हुए थे. नरेंद्र मोदी उस समय कल्याण सिंह से अकेले में मिलकर बात करना चाहते थे लेकिन कल्याण ने इससे साफ इनकार करते हुए कह दिया कि जो भी कहना है, यहीं कहिए. सबके सामने ही बात होगी, अकेले में नहीं. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने वहीं सबके सामने ही कल्याण सिंह से बात की.

कल्याण सिंह और नरेंद्र मोदी, दोनों ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े थे. कल्याण सिंह यूपी में मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे तो नरेंद्र मोदी के पास लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से शुरू हुई रथ यात्रा के दौरान बड़ी जिम्मेदारी रही थी. कल्याण सिंह ने जब बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय किया था, उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर स्वागत किया गया.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया. कार्यकाल पूरा होने के बाद कल्याण सिंह ने फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. हालांकि, उन्हें पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी. कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह एटा से सांसद हैं तो वहीं उनके पोते संदीप सिंह यूपी की योगी सरकार में मंत्री हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement