scorecardresearch
 

कमल हासन से स्टालिन के मंत्री की मुलाकात, क्या राज्यसभा जाएंगे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार?  

फिल्म अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन से तमिलनाडु सरकार के मंत्री पीके शेखर बाबू ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या कमल हासन अब राज्यसभा जाएंगे? राज्यसभा की छह सीटें जून में रिक्त होनी हैं. 

Advertisement
X
कमल हासन और पीके शेखर बाबू
कमल हासन और पीके शेखर बाबू

तमिलनाडु के छह राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इसी साल जून महीने में पूरा होने जा रहा है. जून में रिक्त होने जा रही इन सीटों को लेकर तमिल सियासत में गहमागहमी अभी से ही बढ़ती नजर आ रही है. खबर है कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन राज्यसभा जा सकते हैं. कमल हासन से तमिलनाडु सरकार के मंत्री शेखर बाबू की मुलाकात के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि एमएनएम प्रमुख राज्यसभा जा सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, कमल हासन पिछले चार महीने से देश में नहीं थे. कमल हासन की स्वदेश वापसी के बाद तमिलनाडु सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बाबू ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का ये संदेश दिया कि एक राज्यसभा सीट उनको दी जाएगी. तमिल फिल्म निर्माता और एमएनएम प्रवक्ता मुरली अप्पा ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्यसभा की एक सीट पार्टी को मिलने वाली है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस सीट से पार्टी किसे उच्च सदन में भेजेगी.

यह भी पढ़ें: 'मेरे जिंदा रहने तक तमिलनाडु में धार्मिक भेदभाव नहीं होने दूंगा ', CM स्टालिन ने किया ऐलान

एमएनएम को मिलने वाली राज्यसभा सीट के लिए चार दावेदारों के नाम चर्चा में हैं लेकिन यह तय माना जा रहा है कि कमल हासन ही उच्च सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए एमएनएम नेताओं ने पार्टी प्रमुख कमल हासन को अधिकृत कर दिया है. स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके की सरकार में मंत्री पीके शेखर बाबू और कमल हासन की मुलाकात को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रहे राज्यपाल...', पटना मीटिंग में विधानसभा स्पीकर का आरोप, बैठक से वॉकआउट

हासन को स्टालिन ने दिया था राज्यसभा का आश्वासन

लोकसभा चुनाव के समय कमल हासन की पार्टी इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई थी. इस गठबंधन की अगुवाई तमिलनाडु में डीएमके कर रही है. तब सीएम स्टालिन ने आम चुनाव में समर्थन के बदले कमल हासन को राज्यसभा सीट देने का वादा किया था. चुनाव नतीजे आए तो सत्ताधारी गठबंधन ने सूबे की सभी 39 सीटें जीतकर विरोधी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement