scorecardresearch
 

रजनीकांत से सियासी हाथ मिला सकते हैं कमल हासन, कहा- हमारा मकसद बदलाव है

हासन ने कहा कि, राजनीति में नए लोग खास वजह से आ रहे हैं. मैंने राजनीति में आने की वजह साफ कर दी है. हम बदलाव चाहते हैं. रजनीकांत भी ऐसा ही चाहते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी नीति साफ नहीं की है. हम किसी एक शब्द को संपूर्ण नीति के तौर पर नहीं गिन सकते हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत और कमल हासन.(फाइल फोटो)
रजनीकांत और कमल हासन.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कमल हासन बोले- गठबंधन पर रजनीकांत को फैसला लेना है
  • हासन ने दिए रजनीकांत से हाथ मिलाने के संकेत

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत से राजनीति में हाथ मिलने के संकेत दिए हैं. मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा कि वह लोगों के हित के लिए किसी भी तरह का 'ईगो' त्याग देने के लिए तैयार हैं. रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि रजनीकांत की नीतियां स्पष्ट नहीं होने तक वह कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

हासन ने कहा कि, राजनीति में नए लोग खास वजह से आ रहे हैं. मैंने राजनीति में आने की वजह साफ कर दी है. हम बदलाव चाहते हैं. रजनीकांत भी ऐसा ही चाहते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी नीति साफ नहीं की है. हम किसी एक शब्द को संपूर्ण नीति के तौर पर नहीं गिन सकते हैं.

हासन ने कहा कि रजनीकांत एक बार अपनी नीति स्पष्ट कर दें फिर आगे हम इसपर बात करेंगे. हमारे बीच दोस्ती आसान है. हम बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. अगर जरूरत हुई और संभव हुआ तो हम एक दूसरे की मदद करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन पर रजनीकांत को फैसला करना है. एक बार फैसला होने के बाद हम बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि रजनीकांत के सियासी दल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. भारतीय चुनाव आयोग ने रजनीकांत की पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह तय करने के संबंध में एक पत्र जारी किया है. रजनीकांत की पार्टी के 2021 में चुनाव लड़ने की चर्चा है. इससे पहले जानकारी थी कि रजनीकांत जनवरी 2021 में अपनी सियासी पार्टी का ऐलान करेंगे. कहा गया था कि पार्टी लॉन्च करने के संबंध में 31 दिसंबर 2020 को आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement