scorecardresearch
 

'हाईकमान तो मेरी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहता था,'जानें हिमाचल CM सुक्खू ने क्यों कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी रस्साकसी शुरू हो गई है. तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं गंवाना चाहती है तो वहीं बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व निर्दलीय विधायक भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
Himachal CM Sukhvinder singh sukhu (File Photo)
Himachal CM Sukhvinder singh sukhu (File Photo)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बड़ा बयान देकर सूबे की सियासत चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हाईकमान उनकी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए कहा था, लेकिन तब उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन अब राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए देहरा विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर पिछले तीन साल से राजनीति में सक्रिय हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए पहल करती रहेंगी.

Advertisement

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर चुकी है. इन सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनके नाम देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ हैं. पार्टी ने हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा और देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के नाम का ऐलान किया गया है. कमलेश का यह राजनीतिक डेब्यू होगा. बीजेपी ने उनके मुकाबले में होशियार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि देहरा में कमलेश ठाकुर का मायका है.

3 निर्दलीय अब BJP से लड़ रहे चुनाव

दरअसल, हिमाचल प्रदेश की इन तीनों सीटों पर निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद उपचुनाव होने जा रहे हैं. 2022 के चुनावों में यहां से निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम में जहां कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता चली गई थी तो वहीं इन तीनों निर्दलीयों ने पद से इस्तीफा दे दिया था. तीनों निर्दलीय बीजेपी के साथ चले गए थे. अब आगामी उपचुनाव में बीजेपी ने इन्हीं तीनों विधायकों पर दांव खेला है.

Advertisement

देहरा सीट कभी नहीं जीती कांग्रेस

बता दें कि देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को कभी भी जीत नहीं मिली. साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई और यहां अब तक तीन चुनाव हुए लेकिन किसी भी चुनाव में कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिली. 2012 में यहां से बीजेपी के रविंद्र रवि ने जीत दर्ज की. 2017 और 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement