scorecardresearch
 

नड्डा से मिलने दिल्ली निकलीं कंगना, कहा- मंडी छोटा काशी है, उस पर इतनी भद्दी टिप्पणी!

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि मुझे नड्डा जी ने दिल्ली बुलाया है, हमारी बैठक होगी, इसके बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगी.

Advertisement
X
कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. (ANI Photo)
कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. (ANI Photo)

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत आज दिल्ली आ रही हैं. वह यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगी. माना जा रहा है कि कंगना दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलकर खुद को मंडी से उम्मीदवार बनाने के लिए आभार जताएंगी. 

Advertisement

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, 'मैंने उस विषय पर जवाब दिया है. मुझे नड्डा जी ने दिल्ली बुलाया है, हमारी बैठक होगी, इसके बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगी. एक अभिनेत्री और महिला होने के नाते या फिर तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी सम्मान की हकदार हैं. किसी भी महिला को अपमानित करना गलत है. मंडी को छोटा काशी कहा जाता है. उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है. मंडी वासी इससे दुखी हैं'.

मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'वह हिमाचल की बेटी हैं. उनके माता-पिता यहीं रहते हैं. कांग्रेस ने उनके पिता का सम्मान किया और उन्हें मंडी में कांग्रेस का महासचिव बनाया था'. 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक कैप्शन के साथ कंगना की तस्वीरें शेयर कीं. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी ऐसा ही एक ​आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. बाद में विवाद बढ़ने पर ये सभी पोस्ट डिलीट कर लिए गए. कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को 'सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुर्व्यवहार या गाली के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.'

सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई में कहा, 'मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बातें नहीं करती हूं. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं.'

Advertisement

अभिनेत्री के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की चौतरफा आलोचना हुई. कंगना रनौत ने सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला गरिमा की हकदार है'.

Live TV

Advertisement
Advertisement