scorecardresearch
 

'गुटखा' वाले बयान पर अखिलेश को सुब्रत पाठक का जवाब, बोले- हां मैं पान-मसाला खाता हूं

अखिलेश यादव के गुटखा वाले बयान पर अब सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंंने कहा कि मेरा व्यवसाय इसी से जुड़ा हुआ है और मैं पान मसाला खाता हूं. जब से मेरे जैसा साधारण व्यक्ति कन्नौज से सांसद बना है, अखिलेश से बर्दाश्त नहीं हो रहा. उन्हें पता होना चाहिए 'न मैं उनसे डरता हूं, न दबता हूं.'

Advertisement
X
कन्नौज एमपी सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग.
कन्नौज एमपी सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर निजी हमला बोला था. जिसके बाद अब सुब्रत पाठक ने भी उन पर पलटवार किया है. दरअसल, अखिलेश ने कहा था, ''गुटखा भरकर बोलने वाले कन्नौज के विकास की बात नहीं कर सकते हैं, गुटखा और पान खाना छोड़कर वो कन्नौज के विकास पर ध्यान दें.''

Advertisement

अखिलेश के इस बयान के बाद अब सुब्रत पाठक का भी बयान सामने आया है. कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने 'आजतक' से बातचीत में अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''जब आप निजी जीवन पर आएंगे, इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो ये ठीक नहीं है. अखिलेश मेरे नाम से खीज जाते हैं, जबसे मैं कन्नौज में जीता हूं.''

सुब्रत पाठक ने आगे कहा, ''मेरे ऊपर अखिलेश द्वारा कई फर्जी केस लगाए गए थे. मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगवाए गए थे. 600 से ज्यादा जवान मेरे घर छापा मारने पहुंचे थे. जब से मेरे जैसा साधारण व्यक्ति कन्नौज से सांसद बन गया यह अखिलेश से बर्दाश्त नहीं हो रहा.

उन्हें पता होना चाहिए न मैं उनसे डरता हूं, न मैं दबता हूं. मैं कन्नौज की पैदावार हूं.'' पाठक ने कहा, ''हां मैं पान मसाला खाता हूं. यह बात मैं खुलकर बोल रहा हूं. हमारा काम भी इसी से जुड़ा हुआ है.''

Advertisement
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

Vodka प्लांट लगाने को लेकर कही यह बात

अखिलेश का कहना था कि कन्नौज में Vodka प्लांट लगे. इस सवाल का जवाब देते हुए पाठक ने कहा, ''अगर अखिलेश Vodka प्लांट लगाना चाहते थे तो यह सब उन्हें तब करना चाहिए था जब राज्य में उनकी सरकार थी. उन्होंने तो साइकिल फैक्ट्री बनाने की भी बात की थी. लेकिन बनवाई क्या?''

 

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव.
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव

अखिलेश-शिवपाल पर किया कटाक्ष

शिवपाल और अखिलेश के रिश्ते को लेकर पाठक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा-भतीजा चुनाव के समय आपस में लड़ रहे थे. लेकिन जैसे ही चुनाव आता है तो दोनों (अखिलेश-शिवपाल) एक हो जाते हैं.

 

डिंपल यादव और अखिलेश यादव.
डिंपल यादव और अखिलेश यादव.

श्रद्धांजलि एक ही बार मिलेगी

मैनपुरी में लोकसभी उपचुनाव को लेकर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, ''मुझे नहीं लगता था कि रघुराज शाक्य हारेंगे. नेताजी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि के नाम पर सपा को वोट मिला है. लेकिन यह याद रखें ऐसा बार-बार नहीं होगा.''

अखिलेश यादव का कन्नौज में स्वागत - पाठक

साथ ही उन्होंने कहा कि कन्नौज से चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव का स्वागत है. अखिलेश और डिंपल यादव पर कटाक्ष करते हुए पाठक बोले कि कन्नौज से पिछली बार चुनाव किसने लड़ा था, इस बार मैनपुरी से चुनाव कौन लड़ा है?,

Advertisement

पाठक ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या कन्नौज से अखिलेश चुनाव लड़े, उन्होंने आगे कहा कि डिंपल यादव की पहचान ही क्या है, क्या आज तक डिंपल यादव ने धरना दिया, कन्नौज आकर लोगों से मिलीं?

पाठक ने आगे कहा कि जब महिला सीट हो जाती है तो महिला ही चुनाव लड़ती है. यहां पर यही नौबत है. अगर, डिंपल नेता होती तो कन्नौज में लोगों से आकर मीटिंग करतीं. 

 

 

Advertisement
Advertisement