अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को पूरे विधि विधान से रामलला की मूर्ति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अब राम मंदिर पर विपक्ष के रुख पर बोलते हुए दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी राम की बात तो करती है, लेकिन उनका आचरण भगवान राम से बिल्कुल अलग है.
'आपके दिल में जो बैठे हैं वो राम नहीं...'
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि 'देखिए ये जो सारे मुद्दे हैं, सिर्फ दिखावा है. हम राम की बात तो करते हैं, पर जो हमारे आचरण हैं. वो भगवान राम के आचरण से बहुत दूर हैं. सच्चाई, सहिष्णुता, त्याग, किसी का अपमान न करना और दूसरों के प्रति सम्मान राम के आचरण हैं, लेकिन वे (BJP) ठीक इसका उल्टा काम करती है और फिर करते हैं और फिर राम मंदिर बनाते हैं, फिर कहते हैं कि हमे राम की मर्यादा पूरी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अरे भइया जो आपके दिल में बैठा हुआ है वह भगवान राम नहीं हैं. भगवान राम को अपने दिल में बैठाओं और संविधान की मर्यादाओं को राम के आचरणों के साथ पूरा करो.
'मैं दिखावे के लिए काम नहीं करता'
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का अगर निमंत्रण मिलेगा तो क्या वह अयोध्या जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मेरे दिल में तो राम हैं, मैं दिखावे के लिए कोई काम नहीं करता हूं. इस लिए तो मैं जो बोलता हूं दिल से बोलता हूं, मुझे किसी से लेना-देना नहीं है. जब राम मेरे दिल में हैं और राम ने मुझे यहां तक पहुंचा दिया है तो कुछ सही ही कर रहा होऊंगा मैं.